उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) यूटिलिटी गिरी सड़क मार्ग से नीचे.5 लोग गंभीर रूप से घायल.एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान….

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे ताजा मामला
चकराता का है जहां एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF ने राहत और बचाव करते हुए सभी लोगों को वहां से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
यह घटना उस समय हुई जब चकराता क्षेत्र के क्वासी बोथा के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जो विवाह समारोह से वापस घर की ओर आ रहा था की अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सडक मार्ग से मकान की छत पर जा गिरा।
उक्त सूचना पर SDRF टीम अपर उप निरीक्षक योगेंद्र भण्डारी अपनी टीम के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर मकान के ऊपर गिरे यूटिलिटी वाहन तक पहुँच बनायी गई। वाहन में 05 लोग सवार थे ।सभी घायल थे। SDRF टीम द्वारा सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उचित उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया घायलों की पहचान अरुण कुमार उम्र -30 वर्ष पुत्र गतिराम। निवासी :- नौगांव. रमेश उम्र -52 वर्ष. संदीप उम्र -27 वर्ष. अरविन्द उम्र -42 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह निवासी :- नौगांव उत्तरकाशी. सुभाष उम्र -33 वर्ष पुत्र नतनी निवासी :- नौगांव के रूप में हुई जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है । देहरादून न्यूज़

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top