उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) रियल रम्मी गेम का लिंक भेज कर इस तरह से उड़ाई लाखों की नगदी.बैक अकाउंट किया खाली. साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई रकम कराई वापस।।

रियल रम्मी गेम खेलने का लालच युवक को भारी पड़ा गया साइबर ठगो के जाल में फंसते ही युवक के बैंक के अकाउंट से करीब दो लाख रुपए साफ हो गए यह तो भला हो चंपावत पुलिस का जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर शत प्रतिशत रकम वापस करा ली नहीं तो युवक को बड़ा नुकसान हो सकता था।

टनकपुर न्यूज़
राजकुमार सिह निवासी टनकपुर टनकपुर जिला चम्पावत ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि साइबर ठगों ने रियल रमी गेम खेलने के लिए उसे एक लिंक भेजा तथा गेम खेलने का झांसा देते हुए उसके खाते से 199900 रू0 की ठगी कर ली ।
जिस पर साईबर सैल चम्पावत की त्वरित कार्यवाही से 24 घण्टे में साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते में 199900/- रू0 की शतप्रतिशत धनराशि वापस कराई ।।
साईबर सैल चम्पावत द्वारा सूचना मिलते ही आवेदको से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदको के खातों से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि 199900 /- रू0 को विधिक कार्यवाही कर आवेदको के खातो में वापस करा दिए गए हैं चंपावत पुलिस ने आम जनमानस से निवेदन किया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, साईबर सैल चम्पावत 8476055260 तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। पुलिस टीम उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिह खडायत ,प्रभारी साईबर सैल टनकपुर . हेड कांस्टेबल बिहारी लाल कुशवाहा , महिला कांस्टेबल रीनू खत्री, रितेश बोहरा, साईबर सैल टनकपुर आदि लोग थे।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top