उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) सेना संभालेगी मोर्चा. हेमकुंड साहिब से बर्फ हटाने का कार्य होगा प्रारंभ. इस तारीख से होगी हेमकुंड यात्रा प्रारंभ।।

देहरादून-: विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब यात्रा प्रारंभ होने से पहले तैयारियां सरकार ने प्रारंभ कर दी है इसी कड़ी में हेमकुंड साहिब यात्रा में जमे बर्फ को हटाने के उद्देश्य भारतीय सेना के जवान एक बार फिर इसकी तैयारी मे जुट गए हैं रविवार को बिग्रेड कमांडेंट ब्रिगेडियर अमन आनंद .ऑफिसर कमांडर कर्नल अनिल यादव. 418 इंडिपेंडेंट इंजीनियर कोर्पोरेट की देखरेख में कैप्टन मानिक शर्मा सूबेदार मेजर नेक चंद एवं हवलदार हर सेवक सिंह पैदल यात्रा मार्ग में बर्फ की स्थिति जानने के लिए श्री हेमकुंड साहिब गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) आपदा के चलते बंद सड़कों को दो दिन में खोलने की दी मोहलत, बंद सड़कों को लेकर सीएम धामी गंभीर ।।


आ रही जानकारी के अनुसार हेमकुंड साहिब से पहले अटला कोटी ग्लेशियर पर 10 फुट के करीब बर्फ जमी है तथा श्री हेमकुंड साहिब में भी 8 से 12 फुट तक बर्फ वहां पर जमी हुई देखी गई है सरोवर भी पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है मौसम की परिस्थिति को देखते हुए भारतीय सेना के जवानों ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि 20 अप्रैल से बर्फ कटान व मार्ग बनाने का कार्य सेना द्वारा प्रारंभ कर दिया जाएगा तथा 20 मई 2023 से शुरू होने वाली यात्रा में किसी भी प्रकार की व्याख्यान व बिग नहीं आएगा श्रद्धालुओं सुखद रंग से निर्विघ्नं यात्रा करके गुरप्रीत का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे. गोविंदघाट गुरुद्वारे के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने भी घाघरिया जाकर ट्रस्ट गुरुद्वारे का निरीक्षण किया 15 अप्रैल से ट्रस्ट के सेवादार एवं अन्य कारीगर यात्रा की तैयारीके लिए घाघरिया गुरुद्वारे के लिए प्रस्थान कर देंगे ताकि समय से पूर्व सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएं तथा भारतीय सेना के ठहरने व लंगर की व्यवस्था भी प्रारंभ की जा सकेगी इसके अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत 70 मजदूरों से घागरिया तक कार्य कर रहे हैं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना भी समय-समय पर दिशा निर्देश दे रहे हैं

Ad Ad
To Top