उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) मां से नाराज होकर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड पहुंचा युवक मां की शरण में. लाचार युवक के लिए फिर मददगार बनी उत्तराखंड पुलिस.परिजनों को खोज कर युवक को किया सुपुर्द ।।

हल्द्वानी -: मां से नाराज होकर मां की शरण में पहुंचकर युवक ने 3 दिन तक परिवार को परेशान रखा यह तो भला हो उत्तराखंड पुलिस का नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी अपने पुत्र को पाकर परिजनों ने जहां राहत की सांस ली वहीं एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस घर से नाराज होकर आने वाले लोगों के लिए बड़ी मददगार साबित हुई ।
मामला उत्तर प्रदेश के ग्राम धरमपुर पो0 भैसोडी थाना मिलक जिला रामपुर के बंटी पुत्र सोहन लाल शर्मा उम्र-25 वर्ष का है जो अपने घर से नाराज होकर बिना बताये उत्तराखंड के थाना काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत भीमताल तिराह से आगे नैना देवी मंदिर में आकर रहने लगा जगह का ज्ञान ना होने के कारण नाराजगी दूर होने पर भी अपने परिवार से नही मिल पा रहा था.सोमवार को काठगोदाम थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भीमताल तिराह से आगे नैनादेवी मंदिर पर नियमित जांच पड़ताल को पहुंचे तो उन्हें मंदिर परिसर में एक अन्जान व्यक्ति मिला जो किसी उम्मीद से पुलिस की तरफ बार-बार देख रहा था, वह किसी असमंजस की स्थिति में लग रहा था। थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा उक्त युवक से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह अपने घर से नाराज होकर घूमते-घूमते हल्द्वानी के बाद यहां मंदिर पर पहुंच गया और वह 03 दिन से मंदिर में ही रह रहा है. चूंकि मंदिर परिसर के जंगल क्षेत्र में स्थित होने के कारण उस व्यक्ति जगली जानवरों से सुरक्षा करने हेतु पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उसे थाने लाकर उसके परिवारजनों से सम्पर्क कर उसकी सकुशल होने की सूचना दी गयी उसके परिवारजनों ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया एवं बताया कि उसका भाई विशाल शर्मा जो रुद्रपुर सिडकुल में कार्य करता है तथा जल्द उसे लेने वह थाना काठगोदाम पहुंच जायेगा।
भाई विशाल के थाना काठगोदाम पहुंचाने पर बताया कि वह घर से बिना किसी कारण के चला गया था हम लोगों द्वारा इसकी काफी ढूढ-खोज की गयी तथा कहीं नही मिला । थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा बंटी को घर से बिना बताया या किसी भी अकारण घर से नही निकलने के सम्बन्ध में काउंसिलिंग की गयी व सकुशल परिजनों को सुपुर्द्व किया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top