उत्तराखण्ड
बिग ब्रेकिंग-:अब 5 जून का दिन रहेगा खास, पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के नाम से पर्यावरण संरक्षण में दिया जाएगा पुरस्कार,इस तरह से कर सकते हैं आवेदन……
देहरादून -:विश्व पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार के नाम से हर वर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस के दिन पुरस्कार दिया जाएगा जिसके लिए आज सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है प्रथम पुरस्कार के तहत तीन लाख तथा द्वितीय पुरस्कार हेतु दो लाख तथा तृतीय पुरस्कार के लिए एक लाख की नगद धनराशि के साथ ब्रह्मकमल ट्राफी भी प्रदान की जाएगी जिसके लिए राज्य सरकार ने पात्रता भी घोषित कर दी है।




इसके लिए सरकारी श्रेणी हेतु उत्तराखंड राज्य के विभिन्न सरकारी विभाग कार्यालय निगम बोर्ड अभिकरण आदि एवं गैर सरकारी क्षेत्र हेतु कोई भी व्यक्ति निजी कंपनी संस्थान सामुदायिक संगठन संघ सहायता समूह एनजीओ आदि इसके द्वारा उत्तराखंड राज्य में प्राकृतिक एवं पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से उत्कृष्ट कार्य किए गए हो वह लोग इस पुरस्कार के पात्र होंगे प्राकृतिक एवं पर्यावरण शब्द की व्याख्या व्यापक परिपेक्ष में की जाएगी सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है।
