उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) नब्बे हजार की घड़ी को अपर उप निरीक्षक ने गंगा में डुबकी लगा ढूंढकर पर्यटक की खुशियों को लौटाया ।।

Uttarakhand City news उत्तराखंड पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गंगा स्नान करने आए एक
पर्यटक की मंहगी घड़ी व अध्यापक के खोए हुए पर्स को ढ़ूंढ़कर सुपुर्द किया है ।
पौड़ी न्यूज़
मंगलवार को विमल सिंघानिया निवासी जयपुर राजस्थान द्वारा एचपीयू पुलिस टीम को बताया गया कि वह अपने परिवार के साथ लक्ष्मणझूला घूमने आये हुए थे आज सुबह परमार्थ निकेतन के सामने घाट पर नहाने के लिए गये जहां पर नहाने के दौरान उनके हाथ पर पहनी हुई कीमती घड़ी (कीमत 90,000/- रूपये) कहीं गिर गई। घड़ी को ढ़ूंढने के लिए घाट के किनारे उनके द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन उनकी घड़ी नहीं मिल पायी। तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस से मदद मांगी गई। इस सूचना पर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मी पुलिस अपर उप निरीक्षक मनोज रमोला तथा आरक्षी राजीव कवि द्वारा पर्यटक की मदद करने के लिए घड़ी ढ़ूंढ़ने में उनकी सहायता की गई इस दौरान आरक्षी राजीव कवि द्वारा घाट में गोता लगाकर घड़ी ढूंढने का प्रयास किया गया। काफी मेहनत व प्रयासों के परिणामस्वरूप उक्त व्यक्ति की घड़ी को बरामद कर पर्यटक के सुपुर्द किया गया। इस पर पर्यटक द्वारा पौड़ी पुलिस का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (रामनगर) इस दिन होगा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा फल घोषित, हाई स्कूल के सबसे अधिक बच्चे ।।

इसके दलीप सिहं रावत (सेवानिवृत्त अध्यापक) निवासी- शिब्बुनगर कोटद्वार द्वारा बाजार चौकी कोटद्वार पर आकर बताया गया कि गोखले मार्ग पर उनका पर्स कहीं गिर गया है जिसमें मेरा मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, 25 हजार रूपये एवं मेरी पत्नी की दवाईयां हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से गुम हुए पर्स को तलाश किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से उक्त खोए हुए पर्स को तलाश कर (मोबाइल, 25000 रुपये व अन्य समान सहित) दलीप सिहं रावत जी के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा की गई मदद व कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए शिक्षक द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

To Top
-->