56 लाल कुआं विधानसभा में चौथे चरण में मैं भी हरीश रावत काफी पीछे चल रहे हैं चौथे चरण में जहां पृथ्वी पाल सिंह को 58 तो वही मोहन सिंह बिष्ट को 3130 मत प्राप्त हुए जबकि हरीश रावत को 2868 वोटों से ही संतोष करना पड़ा वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान भी चौथे चरण में 729 मतों के साथ चल रहे हैं इस तरह अभी भी डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट ने अपनी बढ़त बना रखी है

