देहरादून-: उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए रात्रि 9:00 बजे से लेकर 12:00 तक पांच जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने एवं झोकेदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से
चलने की संभावना जताते हुए उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की भी हानि हो सकती है इसलिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक चौखुटिया में 30.5 भैंसियाछाना में 29 जखोली में 19.5 मुकीम में 16 अगस्त मुनि में 14.5 नौगांव में 10 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।