अल्मोड़ा

दु:खद-:(उत्तराखंड) गुलदार के आतंक से नहीं मिला निजात. वृद्ध को बनाया शिकार. वन विभाग के खिलाफ ग्रामीण।।

अल्मोड़ा-: उत्तराखंड राज्य में तेजी से बढ़ती गुलदार की आबादी चिंता का विषय बनती जा रही है नित्य दिन हो रहे हादसे मानव जीवन को खतरे में डालते जा रहे हैं अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में मां-बेटे समेत तीन से आमना सामना होने के बाद इसी ब्लाक के दैना गांव में गुलदार ने बुजुर्ग ग्रामीण को मार डाला। घटना के करीब 18 घंटे बाद बुजुर्ग का क्षतविक्षत शव बरामद किया गया है। शरीर का आधा हिस्सा गुलदार खा चुका था इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। डीएफओ महातिम सिंह यादव के हिंसक वन्यजीव को मानवजाति के लिए खतरा मान वन्यजीव प्रतिपालक को अवगत कराने व पिंजड़ा लगाने पर ही गांव वाले माने।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई. मैकडोनाल्ड और केएफसी की फ्रेंचाइजी के नाम पर कि लाखों की धोखाधड़ी .STF ने 4 युवकों को किया गिरफ्तार. देखें वीडियो।।


मामला मंगलवार शाम को तहसील क्षेत्र में कालीगाढ़ पट्टी की कुंवाली घाटी स्थित दैना गांव का है। यहां के 65 वर्षीय मोहन राम पुत्र स्व. प्रेमराम घर से करीब सौ मीटर दूर निचले भूभाग पर गाय को घर लाने के लिए निकले। तभी झाड़ियों में पहले से घात लगाए गुलदार ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। मोहन राम को मार डालने के बाद वह उसे गधेरे की ओर घसीट ले गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया ।।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top