उत्तर प्रदेश

दु:खद-: उत्तराखंड में हुआ लोमहर्षक हादसा.राहत बचाव को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश…

देहरादून-:

उत्तराखंड में एक लोमहर्षक घटना से हड़कंप मचा हुआ है यहां त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत एक चार मंजिल मकान में गैस सिलेंडर फटने के कारण आग लगने की सूचना थाना त्यूणी को प्राप्त हुई। सूचना पर थाना त्यूणी, मोरी तथा हिमांचल प्रदेश से पुलिस बल तथा त्यूणी व मोरी फायर स्टेशन से दमकल के वाहन मौके पर पहुँचे। चूंकि उक्त मकान लकड़ी का बना हुआ था, जिसमें गैस सिलेंडर फटने के कारण दमकल के वाहनों के पहुंचने तक आग द्वारा वीभत्स रूप धारण कर लिया गया था। उक्त आग को मौके पर पहुंचे दमकल के वाहनों द्वारा अपने वाहनों की निर्धारित जल क्षमता के अनुसार आग को बुझाने का भरकस प्रयास करते हुए बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) 3 घंटे तक कुमाऊं में होगी जमकर बरसात. मानसून की सक्रियता अभी और होगी तेज।।

हादसे में चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए।

टोंस नदी के पुल के पास सूरत राम जोशी का घर है। वे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। मकान में मकान मालिक समेत छह परिवार रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने से घर में मौजूद एलपीजी सिलिंडर फटते रहे।
आग लगने की घटना के दौरान एक के बाद एक चार धमाकों की आवाज सुनाई दी। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में फंसी सोनम(9), रिद्धि(10), मिष्टी(5) और सेजल( ढाई वर्ष) की मौत हो चुकी थी।
कोई आग लगने से 4 मासूम बच्चे जिंदा इस आग की भेंट चढ़ गए घटना के बाद से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top