उत्तराखण्ड
दु:खद-:यहां सब इंस्पेक्टर ने लगाई फांसी,जंगल में पेड़ से लटका मिला शव ।।
विकासनगर: उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट से एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां क्षेत्र के डख्याटगांव निवासी चकराता कैंट के सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा का शव तिमली के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका मिला। सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा 24 नवंबर से लापता थे। मोबाइल सर्विलांस पर उनकी अंतिम लोकेशन 24 नवंबर को शाम चार बजे तिमली के जंगल में मिली थी। आज उनका शव तिमली के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे पेड़ से लटका मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। आपको बता दें कि चकराता कैंट में तैनात सेनेटरी सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह जयाड़ा उम्र 32 पुत्र गोपाल सिंह जयाड़ा निवासी डख्याटगांव, बड़कोट उत्तरकाशी 24 नवंबर से लापता थे। पुलिस और परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे उधर सुरेश के चल मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है
