उत्तर प्रदेश

श्री बदरीनाथ.केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना. ग्रहण काल में कल बंद रहेंगे मंदिर के कपाट. इतने समय से होंगी पुनःपूजा प्रारंभ ।।

दीपावली में माता लक्ष्मी भगवान नारायण तथा धन के अधिपति कुबेर जी की विशेष पूजायें।
(बदरीनाथ केदारनाथ धाम)
25 अक्टूबर ग्रहणकाल में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर सहित सभी छोटे-बड़े मंदिर बंद रहेंगे।
जोशीमठ।दीपावली के शुभ अवसर हेतु श्री बदरीनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है। दीपावली के दिन भगवान बदरीविशाल, माता लक्ष्मी, देवताओं के खजांची कुबेर जी की पूजायें संपन्न होती हैं। 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के दिन मंदिर बंद रहेगा।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि पंचांग गणना के अनुसार 25 अक्टूबर मंगलवार प्रात: चार बजकर 26 मिनट से शाम पांच बजकर 32 मिनट ग्रहणकाल तक श्री बदरीनाथ मंदिर श्री केदारनाथ मंदिर एवं सभी अधीनस्थ मंदिरों के कपाट ग्रहण के दौरान बंद रहेंगे।ग्रहण प्रारंभ- 25 अक्टूबर 2022 को समय-प्रात: 4 बजकर 26 मिनट पर है
ग्रहण से ठीक पहले मंदिर बंद हो जायेंगे यद्यपि 12 घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो जाता है।
पंचांग के अनुसार 25 अक्टूबर शाम 5 बजकर 32 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा।ग्रहणकाल तक उत्तराखंड के चारों धामों सहित छोटे बड़े मंदिर बंद रहेंगे। ग्रहण समाप्ति पश्चात श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ मंदिर सहित अधीनस्थ मंदिरों में साफ सफाई कार्य तथा शांयकाल अभिषेक तथा शयन पूजायें – आरती संपन्न होंगी।

To Top