नाबालिग खिलाड़ी से दुष्कर्म, कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल,
हरिद्वार से एक शर्मनाक खबर आ रही है तथा आगामी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों के बीच एक गंभीर मामला सामने आया है। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग महिला खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने रविवार रात थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उसने कोच पर जबरदस्ती का आरोप लगाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा और कोच को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों के तहत शिविर चल रहा है, जिसमें खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है। इसी दौरान यह घटना सामने आई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना से खेल समुदाय में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की गई और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एविडेंस के लिए फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा इसके बाद पुलिस उप निरीक्षक ने पहुंच कर जांच पड़ताल की जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी की देखरेख में यह सारी कार्रवाई हो रही है फिलहाल इस घटना के बाद खिलाड़ियों को लेकर प्रशासन और गंभीर हो गया है।

