उत्तर प्रदेश

(शाबाश SDRF)घाट पर स्नान कर रहा था कावड़िया. अचानक मिर्गी का पड़ गया दौरा. इस तरह से बची जान. [वीडियो]

उत्तराखंड में कावड़ यात्रा अपने पूरे उमंग और हर्षोल्लास के साथ चल रही है साथ ही स्नान कर गंगाजल ले जाने वाले लोगों की भीड़ प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में लोग घाट पर भी स्नान कर पुण्य लाभ के भागी बन रहे हैं लेकिन इन सबके बीच कभी-कभी ऐसी घटनाएं भी हो जा रही हैं जिनको एसडीआरएफ अपनी

जान हथेली पर रखकर उन घटनाओं को रोकने का प्रयास भी कर रहा है ऐसा ही एक मामला वानप्रस्थ घाट पर पर हुआ जहां कांवड़िये को स्नान के दौरान मिर्गी का दौरा आ गया तथा वह श्रद्धालु डूबने लगा लेकिन यह घटना घटी इससे पहले चौकन्नी निगाहों पर घाट पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते उस श्रद्धालु को डूबने से बचाया जहां पर एसडीआरएफ ने प्राथमिक उपचार किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)[कुमाऊं आयुक्त का जनता दरबार] छोटी-छोटी शिकायतों पर खुल रही है बड़ो बड़ों की पोल.अब आयुक्त ने दिलवाया महिला को बकाया वेतन।।


शनिवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल में श्री नीलकंठ कावड़ यात्रा थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत वानप्रस्थ घाट पर स्नान के समय अचानक विजय कुमार पुत्र श्री पाला राम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जाखन फातियाबाद हरियाणा को मिर्गी का दौरा पड़ गया जिस कारण वह पानी में डूबने लगा। घाट पर मौजूद SDRF के जाबांज़ जवानों द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर उसे सकुशल बचाया और आवश्यक प्राथमिक उपचार भी दिया गया। बाद उपचार अब उक्त भोला पूर्णतः स्वस्थ महसूस कर रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ हरियाणा से जल लेने के लिये देवभूमि आये हुए है।
एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश. आरक्षी संदीप सिंह. नीरज खंडूरी. संदीप सिंह.आरक्षी रविन्द्र आदि थे।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top