हल्द्वानी में सनसनीखेज चोरी: कपड़े की दुकान ‘हीर द होलसेल’ से 1.5 लाख रुपये की नकदी चोरी
हल्द्वानी: शहर की प्रमुख कपड़े की दुकान ‘हीर द होलसेल’ में बीती रात एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई। चोर ने दुकान में घुसने से पहले पहले सभी सीसीटीवी कैमरों की तारें काट दीं, जिससे उसकी पहचान न हो सके। यह वारदात रात करीब 11:50 बजे हुई, जब चोर दुकान में दाखिल हुआ और गल्ले से लगभग 1.5 लाख रुपये की नकदी निकालकर फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार, चोर दुकान में करीब 10 minute तक रहा, इस दौरान उसने पूरी दुकान को खंगाला। चोरी के बाद, वह लगभग 1:00 बजे मौके से भाग निकला। दुकान के मालिक ने सुबह दुकान खोलने पर घटना की जानकारी दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि यह चोरी पूरी तैयारी के साथ की गई है, क्योंकि चोर ने पहले ही सुरक्षा उपकरणों को निष्क्रिय कर दिया था। स्थानीय व्यापारियों में इस घटना से भय का माहौल है, और वे सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की मांग कर रहे हैं।