Uttrakhand City news.com अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है मृतक की पहचान अंशु पुत्र स्व०रिकी मेशी, उम्र 19 वर्ष निवासी विवेक विहार, भाग 2 कृष्णा नगर, जाखन, राजपुर के रूप में हुई।
शनिवार को को थाना राजपुर को सूचना मिली कि जाखन क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा परिवार जनों की मदद से युवक के शव को नीचे उतारा गया। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त नशे का आदी था तथा पूर्व में चोरी के आरोप में भी जेल जा चुका था। मृतक अपनी मां व बहनों के साथ उक्त मकान पर किराए पर रहता था। पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा भरकर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया है पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। देहरादून न्यूज़।