Uttrakhand City news.com उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं जनपद पौड़ी के थाना सतपुली क्षेत्रान्तर्गत मल्ली में बाइक गहरी खाई में गिरने से बाइक पर सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ में कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला और स्थानिक पुलिस को सौंप दिया जहां पर पुलिस ने शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया मृतक की पहचान विनोद कुमार पुत्र श्री रामचंद्र मंमगाई, उम्र 49, निवासी- विकास मोहल्ला सतपुली के रूप में हुई है इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।
बीती देर रात्रि 11:10 बजे थाना सतपुली द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि सतपुली कोटद्वार रोड में मल्ली नामक स्थान पर एक मोटरसाइकिल (UK12A7869) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
उक्त सूचना पर पोस्ट सतपुली से SI धर्मेंद्र सिंह के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुए बाइक सवार तक पहुँच बनाई। बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा बॉडी बैग व रोप स्ट्रैचर की सहायता से शव को कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस को सुपर्द किया जहां पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन करें भेज दिया। पौड़ीन्यूज