
यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्य को लेकर उत्तर रेलवे के मुरादाबाद, मण्डल के मुज्जमपुरनारायण – गजरौला ( MZM- GJL Section) रेलखंड में रेलवे स्टेशन बिजनौर तथा बसी कीरतपुर स्टेशन यार्ड में विकास कार्य हेतु पूर्व नॉन इण्टर लॉकिंग तथा नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य किए जाने के कारण मण्डल में निम्न लिखित गाड़ियां प्रभावित रहेंगी —
- गाड़ी संख्या 04386 (नजीबाबाद -गजरौला ) JCO दिनांक 04.10.23 को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 04385 ( गजरौला – नजीबाबाद ) JCO दिनांक 05.10.2023 को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 04333/ 04334 ( गजरौला – नजीबाबाद – गजरौला ) JCO दिनांक 04.10.23 तथा JCO दिनांक 05.10.23 को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12037 ( कोटद्वार -दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 04.10.23 को 90 मिनट कोटद्वार स्टेशन से विलम्ब से संचालित किया जाएगा।

