उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) उत्तराखंड को मिली एक और समर स्पेशल ट्रेन.देखें पूरा टाइम टेबल।।

Uttrakhand city news.com रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेल प्रशासन ने गर्मियों में हो रही यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए एक और अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है गाड़ी संख्या 04821/ 04822 भगत की

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) आगामी चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज.सीएम धामी ने ली अहम बैठक।।

कोठी – हरिद्वार- भगत की कोठी समर स्पेशल निम्नलिखित सारणी अनुसार संचाली की जायेगी । जो प्रत्येक गुरुवार से 04821 भगत की कोठी से प्रत्येक गुरुवार एक अगस्त से प्रारंभ होकर 26 सितंबर के लिए कुलीनों फेरों के रूप में चलेगी तथा वापसी में यहां ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार 048 22 हरिद्वार से 2 अगस्त से संचालित होगी। तथा सुबह 5:51 पर शुक्रवार को चलकर यह ट्रेन रात्रि में 11:55 पर भगत की कोठी पहुंचेगी देख पूरा टाइम टेबल।

Ad
To Top