उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग) रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका.5 दिन निरस्त रहेगी काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस ट्रेन ।।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक हेतु बेहतर सुविधा के लिए बालामऊ रेलवे स्टेशन के यार्ड में नान इण्टरलाॅक एवं रिमाॅडलिंग कार्य हेतु ब्लाक लिया गया है। जिसके कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं रि-शिड्यूल कर संचलन निम्नवत किया जायेगाः-

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) रंग बदलता मौसम, अभी राहत नहीं,ओलों से फसलों को नुकसान।

निरस्तीकरण-
-13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी 13 फरवरी से 18 फरवरी, 2025 तक पाँच फेरो के लिए निरस्त
रहेगी।
-13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी 15 फरवरी से 20 फरवरी, 2025 तक पाँच फेरो के लिए निरस्त
रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा की अब जारी की यह अपडेट।।

रि-शड्यूल-
-15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस गाड़ी 18 फरवरी, 2025 को सिंगरौली रेलवे स्टेशन से 180 मिनट
रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी।
-15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस गाड़ी 14 फरवरी से 17 फरवरी, 2025 तक शक्तिनगर रेलवे स्टेशन
से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी।

To Top
-->