उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के लिए स्पेशल ट्रेन.उत्तराखंड के पर्यटक. यात्री यहां से पकड़ सकते हैं ट्रेन।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु मुंबई के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है उत्तराखंड के लोगों के लिए मतलब की खबर है जिन्हें पर्यटकों एवं यात्रा करने वाले यात्रियों को रेल आरक्षण नहीं मिल पा रहा है वह इस स्पेशल ट्रेन का लाभ ले सकते हैं तथा लखनऊ के नजदीक सीतापुर रेलवे स्टेशन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस तक अपनी यात्रा के लिए आरक्षण करवा सकते हैं चार फेरों के लिए चलाई जा रही इस स्पेशल ट्रेन से उत्तराखंड के यात्रियों को भी बड़ा लाभ मिल सकता है।
01083/01084 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सीतापुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 24, 25, 28 एवं 29 जून, 2024 को तथा सीतापुर से 26, 27, 30 जून एवं 01 जुलाई, 2024 को 04 फेरों के लिये चलाई जायेगी।

01083 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सीतापुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24, 25, 28 एवं 29 जून, 2024 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22.35 बजे प्रस्थान कर दादर से 22.50 बजे, कल्याण से 23.45 बजे, दूसरे दिन नासिक रोड से 03.15 बजे, मनमाड से 04.18 बजे, जलगांव से 06.25 बजे, भुसावल से 07.00 बजे, खंडवा से 09.00 बजे, इटारसी से 13.15 बजे, भोपाल से 16.05 बजे, बीना से 19.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 22.10 बजे, उरई से 23.30 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 02.20 बजे, ऐशबाग से 05.00 बजे, मोहिबुल्लापुर से 05.42 बजे तथा सिधौली से 06.30 बजे छूटकर सीतापुर 08.30 बजे पहुँचेगी।
01084 सीतापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 26, 27, 30 जून एवं 01 जुलाई, 2024 को सीतापुर से 15.00 बजे प्रस्थान कर सिधौली से 16.00 बजे, मोहिबुल्लापुर से 17.02 बजे, ऐशबाग से 18.10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 22.05 बजे, उरई से 23.52 बजे, दूसरे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 02.20 बजे, बीना से 04.40 बजे, भोपाल से 10.50 बजे, इटारसी से 12.45 बजे, खंडवा से 15.08 बजे, भुसावल से 17.10 बजे, जलगांव से 17.30 बजे, मनमाड से 20.10 बजे, नासिक रोड से 21.13 बजे, कल्याण से 23.40 बजे तथा तीसरे दिन दादर से 00.18 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 00.35 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानूकुलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे
Ad
To Top