अल्मोड़ा

(रेलवे ब्रेकिंग)लालकुआं हावड़ा एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से. बनारस देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की भी अपडेट.यात्रा से पहले कई ट्रेनों की जाने अपडेट।।

Uttrakhand City News रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं0 एवं वाराणसी-जंघई-माँ बेला देवी धाम प्रतापगढ़ रेल खण्ड के जंघई-बरयाराम-उग्रसेनपुर खण्ड के दोहरीकरण एवं जंघई यार्ड रिमाडलिंग के परिप्रेक्ष्य में नान-इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं पुनर्निर्धारण निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण-

  • बनारस से 12 से 14 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • लखनऊ से 12 से 14 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • बनारस से 11 से 14 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • नई दिल्ली से 12 से 15 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • बनारस से 12 सितम्बर,2024 को चलने वाली 22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 13 सितम्बर,2024 को चलने वाली 22542 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गाजीपुर सिटी से 03 से 22 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • प्रयागराज संगम से 03 से 22 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • बनारस से 03 से 22 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 05117 बनारस-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से 03 से 22 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 05118 माँ बेल्हा देवी धाम प्रतागढ़-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
    मार्ग परिवर्तन वाया बनारस-जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ –
  • डिब्रूगढ़ से 10, 11 एवं 12 सितम्बर,2024 को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • नई दिल्ली से 13 एवं 14 सितम्बर,2024 को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • नई दिल्ली से 12 सितम्बर,2024 को चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी ।
  • बलिया से 05, 12 एवं 19 सितम्बर,2024 को चलने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग जौनपुर-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज जं0 पर नही रहेगा।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 04, 11 एवं 18 सितम्बर,2024 को चलने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयागराज स्टेषन पर नही होगा।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 08 एवं 15 सितम्बर,2024 को चलने वाली 04498 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रायबरेली एवं माँ बेल्हा देवी प्रतापगढ़ स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • बलिया से 09 एवं 16 सितम्बर,2024 को चलने वाली 04497 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली स्टेषनों पर नही रहेगा।
    मार्ग परिवर्तन वाया वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैण्ट-लखनऊ –
  • हावड़ा से 13 सितम्बर,2024 को चलने वाली 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैण्ट-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी एवं रायबरेली स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • कोलकाता से 12 सितम्बर,2024 को चलने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैण्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैण्ट-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज एवं रायबरेली स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • आगरा कैण्ट से 14 सितम्बर,2024 को चलने वाली 13168 आगरा कैण्ट-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-अयोध्या कैण्ट-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी एवं माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • वाराणसी सिटी से 12 सितम्बर,2024 को चलने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैण्ट-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव भदोही, जंघई, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज एवं रायबरेली स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • जोधपुर से 11 सितम्बर,2024 को चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-अयोध्या कैण्ट-जफराबाद-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, जंघई, भदोही स्टेषनों पर नही रहेगा।
यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह परीक्षा की निरस्त देखें अपडेट।।

मार्ग परिवर्तन वाया प्रयागराज-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट –

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस 02 से 21 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-अयोध्या कैण्ट-षाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव फूलपुर, मडियांहू, जफराबाद, जौनपुर स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस 02 से 21 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-अयोध्या कैण्ट-षाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी । मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव फूलपुर, मडियांहू, जफराबाद, जौनपुर स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • गोरखपुर से 03 से 22 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग षाहगंज-अयोध्या कैण्ट-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव जौनपुर, जफराबाद, मडियाहूं, फूलपुर स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • छपरा से 03 से 22 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग षाहगंज-अयोध्या कैण्ट-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव जौनपुर, जफराबाद, मडियाहूं, फूलपुर स्टेषनों पर नही रहेगा।
यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खडूरी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी. अब मिला 2 मिनट का स्टॉपेज।।

मार्ग परिवर्तन वाया वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 –

  • ग्वालियर से 02 से 21 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फाफामऊ, फूलपुर, उग्रसेनपुर, जंघई, सुरियांवा, भदोही स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • बनारस से 03 से 22 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव भदोही, सुरियांवा, जंघई, उग्रसेनपुर, फूलपुर, फाफामऊ, प्रयाग स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • छपरा से 03 से 22 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव भदोही, जंघई, फूलपुर, प्रयाग स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • दुर्ग से 02 से 21 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, भदोही स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • मऊ से 07, 14 एवं 21 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15181 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-औंड़िहार-वाराणसी सिटी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, जौनपुर, मडियाहूं, जंघई, फूलपुर, प्रयाग स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02, 09 एवं 16 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मडियाहू, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • बांद्रा टर्मिनस से 08 सितम्बर,2024 को चलने वाली 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव जंघई, मडियाहू, जौनपुर, केराकत, डोभी स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • गाजीपुर सिटी से 10 सितम्बर,2024 को चलने वाली 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव डोभी, केराकत, जौनपुर, मडियाहू, जंघई स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • गाजीपुर सिटी से 10 एवं 14 सितम्बर,2024 को चलने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव डोभी, जौनपुर, मडियाहू, जंघई स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 09 एवं 13 सितम्बर,2024 को चलने वाली 22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव जंघई, मडियाहूं, जौनपुर, दोधी स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • मुम्बई सेण्ट्रल से 04, 11 एवं 18 सितम्बर,2024 को चलने वाली 09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, जंघई, भदोही स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • बनारस से 06, 13 एवं 20 सितम्बर,2024 को चलने वाली 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव भदोही, जंघई, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, रायबेरली, लखनऊ स्टेषनों पर नही रहेगा।
    मार्ग परिवर्तन वाया जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर –
  • गोरखपुर से 03 से 22 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव चौखण्डी, सेवापुरी, कपसेटी, परसीपुर, भदोही, मोढ, सुरियांवा, सराय कंसराय, जंघई, उग्रसेनपुर, फूलपुर, सरायचंडी, फाफामऊ, प्रयाग, प्रयागराज जं0, नैनी, शंकरगढ़, डभौरा स्टेषनों पर नही रहेगा।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 से 21 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव डभौरा, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज जं0, प्रयाग, फाफामऊ, सरायचण्डी, फूलपुर, उग्रसेनपुर, जंघई, सराय कंसराय, सुरियांवा, मोढ, भदोही, परसीपुर, कपसेटी, सेवापुरी, चौखण्डी स्टेषनों पर नही रहेगा।
    मार्ग परिवर्तन वाया छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-लखनऊ –
  • सीतामढ़ी से 05, 07, 12, 14, 19 एवं 21 सितम्बर,2024 को चलने वाली 04021 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 04, 06, 11, 13, 18 एवं 20 सितम्बर,2024 को चलने वाली 04022 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने की घटना पर मुख्य शिक्षा अधिकारी. खंड शिक्षा अधिकारी को दिया शोकॉज।

शार्ट टर्मिनेषन/षार्ट ओरिजिनेषन-

Uttrakhand City News: बनारस से 03 से 23 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से चलाई जायेगी ।

  • देहरादून से 01 से 21 सितम्बर,2024 तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस बनारस के स्थान पर माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी ।
    पुनर्निर्धारण-
  • बनारस से 10 एवं 22 सितम्बर,2024 को चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस बनारस से 60/120 मिनट विलम्ब से पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
    (
Ad
To Top