Uttarakhand city news Muradabad रेलवे से बड़ी खबर आ रही है अब रेल प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी सुविधा देते हुए पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही ट्रेनों के संचालन करने का निर्णय लिया है जिसकी सूची रेलवे ने जारी कर दी है ।।
- मुरादाबाद मंडल : पिलखुआ–डासना रेलखंड पर सिग्नलिंग कार्य, कई गाड़ियाँ निर्धारित समय पर चलेंगी पिलखुआ–डासना रेलखंड पर दिनांक 10 सितंबर से 16 सितंबर 2025 तक ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य और ब्लॉक स्थगन रहेगा।
रेल प्रशासन ने बताया कि इस अवधि में पूर्व घोषित कुछ प्रभावित गाड़ियाँ अब अपनी निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही संचालित की जाएँगी। यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने स्पष्ट किया कि संचालन में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
इन तिथियों पर गाड़ियाँ समय पर चलेंगी
12558 आनंद विहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस (16 सितंबर)
15036 काठगोदाम–दिल्ली उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12 व 16 सितंबर)
25036 रामनगर–मुरादाबाद एक्सप्रेस (16 सितंबर)
12584 आनंद विहार टर्मिनल–लखनऊ डबलडेकर एक्सप्रेस (16 सितंबर)
12392 नई दिल्ली–राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस (12 व 16 सितंबर)
13258 आनंद विहार टर्मिनल–दानापुर एक्सप्रेस (12 व 16 सितंबर)
15909 डिब्रूगढ़–लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस (10 व 14 सितंबर)
14312 भुज–बरेली एक्सप्रेस (15 सितंबर)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों से अपील है कि वे अपनी यात्रा से पहले समय सारणी अवश्य चेक कर लें और रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।




