उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) दीपावली में जुआ, लालकुआं,कालाढूंगी में 12 जुआरी गिरफ्तार ।।


नैनीताल SSP प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों का असर — जुए के अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख से अधिक नकदी बरामद

नैनीताल, 16 अक्टूबर 2025।
दीपावली पर्व के दौरान जनपद नैनीताल पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए जुए के अड्डों पर बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा (IPS) के सख्त निर्देशों के बाद कालाढूंगी, लालकुआं और SOG टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर कुल 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि ₹6.67 लाख से अधिक की नकदी और ताश की गड्डियां बरामद की गई हैं।


🔹 मामला-1: कोटाबाग क्षेत्र के जंगल से कालाढूंगी पुलिस की कार्रवाई

SP सिटी प्रकाश चंद्र, CO रामनगर सुमित पांडे और CO लालकुआ दीपशिखा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोटाबाग क्षेत्र के जंगल में छापा मारा।
जांच के दौरान पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में ‘निरवान टेक फेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन — छात्रों ने दिखाया नवाचार का दम

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. बेनट चरन पुत्र ईशा चरन, निवासी राजेन्द्र नगर, हल्द्वानी
  2. हेमचन्द्र तिवारी पुत्र कैलाश तिवारी, ग्राम मनोजरथपुर, रामनगर
  3. जसवंत सिंह पुत्र पान सिंह भोजक, निवासी लोहरिया साल, हल्द्वानी
  4. नमन जोशी पुत्र मदन मोहन जोशी, निवासी लामाचौड़, मुखानी
  5. प्रेम चन्द्र अग्रवाल पुत्र मोर मुकुट अग्रवाल, निवासी मैन बाजार, कालाढूंगी

जबकि कुन्दन नेगी, मोंटू, कालू व अन्य तीन व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

बरामदगी: ₹5,66,000 नकद, 2 गड्डी ताश (52 पत्ते), त्रिपाल
FIR: संख्या 113/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम, कोतवाली कालाढूंगी

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) दीवाली के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर ।।

गिरफ्तारी टीम:
उपनिरीक्षक पंकज जोशी, फिरोज आलम, जयवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जबर सिंह, कॉन्स्टेबल मिथुन कुमार, मोहन जोशी, अमनदीप सिंह, वीरेंद्र राणा, किशन नाथ, मनोज द्विवेदी


🔹 मामला-2: लालकुआं में SOG की बड़ी सफलता

SOG प्रभारी राजेश जोशी और प्रभारी निरीक्षक लालकुआं बृजमोहन राणा के नेतृत्व में गठित टीम ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र में बलवंत सिंह की खाली दुकान (कार रोड) में दबिश देकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया।
मौके से ₹1,01,650 नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. संजय सिंह पुत्र रतन सिंह
  2. विजय जोशी पुत्र भुवन चन्द्र जोशी
  3. बलवंत सिंह पुत्र स्व. खिलाफ सिंह
  4. नरेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह
  5. कुवर सिंह पुत्र तेज सिंह
  6. खड़क सिंह पुत्र माधव सिंह
  7. कमलेश सिंह पुत्र उत्तम सिंह

FIR: मु.अ.सं. 217/25, धारा सार्वजनिक जुआ अधिनियम, कोतवाली लालकुआं

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)जब दुकानदार ने गलती से गजक के डिब्बे में रखी ढाई लाख की रकम दे दी महिला को ।।

गिरफ्तारी टीम:
राजेश जोशी (SOG प्रभारी), उ.नि. अंजू यादव, अ.उ.नि. दया किशन सती, का. अरुण राठौर, भूपेंद्र जेष्ठा, संतोष बिष्ट, तरुण मेहता, राजेश कुमार


🚔 दीपावली पर अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस

SSP प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि —

“दीपावली पर्व के दौरान जुआ, सट्टा, नशे का व्यापार या किसी भी अवैध गतिविधि में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जनपद में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”


📌 मुख्य बिंदु:

  • दो अलग-अलग अभियानों में 12 जुआरी गिरफ्तार
  • ₹6.67 लाख से अधिक की नकदी बरामद
  • कालाढूंगी जंगल और बिन्दुखत्ता में दबिश
  • SSP प्रह्लाद मीणा के निर्देश पर अभियान जारी

#NainitalPolice #SSPPralhadMeena #KaaladhungiNews #LalkuanNews #SOGUttarakhand #DiwaliAction #GamblingRaid #UttarakhandNews #NainitalBreakingNews


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top