पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल से संचालित होने वाली पूर्णागिरि मेला स्पेशल ट्रेन कम यात्री और मेला समाप्त हो जाने के चलते सोमवार से बंद कर दी गई है उक्त जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि क्योंकि उत्तर भारत का प्रमुख पूर्णागिरि मेला अब समाप्त हो गया है तथा टनकपुर से कासगंज के मध्य यात्रियों और दर्शनार्थियों का आवागमन पूरी तरह से कम हो गया है जिसके चलते मेला स्पेशल ट्रेन जो टनकपुर कासगंज जं. के मध्य गाड़ी सं. 05451/05452 मेला स्पेशल तथा गाड़ी सं. 05451/05452 01.07.24 सोमवार से ट्रेन का संचालन बंद किया जा रहा है।