उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग(उत्तराखंड)भारी बरसात का असर.यह ट्रेन होगी रुद्रपुर सिटी से संचालित. टनकपुर से कई ट्रेन रद्द.यात्री हो अपडेट ।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां भारी बरसात के चलते पूर्वोत्तर के कठगोदाम रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है इसके अलावा टनकपुर सिंगरौली को जाने वाली 15074 सोमवार को आज रद्द कर दी गई है जबकि 12035 टनकपुर दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को भी आज रेलवे ने रद्द कर दिया है आ रही खबरों के अनुसार 05097 टनकपुर से दौराई को जाने वाली ट्रेन को भी आज रद्द कर दिया गया है वहीं 05391 पीलीभीत टनकपुर के अलावा 05392 टनकपुर पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन को भी आज रद्द कर दिया गया है रेलवे के अनुसार 12208 जम्मू तवी काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को रुद्रपुर तक ही चलाई जाएगी यह रुद्रपुर से काठगोदाम तक कैंसिल रहेगी तथा कुछ अन्य ट्रेनों को भी शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है 12210 काठगोदाम कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर रुद्रपुर से ही इस ट्रेन का का संचालन किया जाएगा जबकि 12039 काठगोदाम नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी रुद्रपुर रेलवे स्टेशन तक शॉर्ट टर्मिनेट की गई है जो अब रुद्रपुर से ही शाम को दिल्ली के लिए रवाना होगी वहीं 13020 काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को भी रुद्रपुर रेलवे स्टेशन तक संचालित किया गया है जो रुद्रपुर से काठगोदाम के लिए कैंसिल रहेगी तथा रात्रि में रुद्रपुर से हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी आ रही खबरों के अनुसार लालकुआं रेलवे स्टेशन पर रेलवे यार्ड में भारी जल भराव होने के चलते रेल प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है अभी भी रेलवे ट्रैक पर पानी भरा हुआ है जिसके चलते रेल संचालन पर व्यापक असर पड़ा है।

Ad
To Top