गर्मी का मौसम है और पर्यटन सीजन के चलते ट्रेनों में हो रही भीड़भाड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 13009 ( हावड़ा -योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ) में 09.04.2024 को हावड़ा स्टेशन से एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच तथा एक स्लीपर कोच गाड़ी में अतिरिक्त लगाया जाएगा।इन कोंचो के लगने से यात्रियों द्वारा किए गए आरक्षण में आर ए सी और वेटिंग टिकट के कंफर्म होने से यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने कहा कि इन कोंचो के लगने से यात्रियों द्वारा किए गए आरक्षण में आर ए सी और वेटिंग टिकट के कंफर्म होने से यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।