उत्तराखण्ड

(रेलवे से बड़ी खबर) 12 साल का सूखा हुआ दूर.अब लालकुआं से बनारस सिटी. तो रामनगर से लखनऊ जंक्शन .ग्रीष्म कालीन स्पेशल ट्रेन, लालकुआं से हावड़ा भी नए रेलखंड से होगा संचालन।

लाल कुआं-: करीब 12 साल बाद लालकुआं भोजीपुरा पीलीभीत बाया लखनऊ रेल खंड के प्रारंभ होने के साथ ही रेलवे ने इस रेल मार्ग पर स्पेशल ग्रीष्मकालीन ट्रेनों के संचालन में और इजाफा किया है पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल ने लालकुआं से बनारस सिटी तक तथा एक और रामनगर से लखनऊ जंक्शन तक ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है जिसके तहत लाल कुआं से यह 05055 ट्रेन 29 अप्रैल को सोमवार 3:30 पर दोपहर चलकर 3:54 पर किच्छा 4:45 पर भोजीपुरा 6:20 पर पीलीभीत 7:22 पर पूरनपुर 8:25 पर मैलानी रात्रि 8:45 पर गोला गोकर्णनाथ 9:32 पर लखीमपुर खीरी रात्रि 11:00 बजे सीतापुर तथा मध्य रात्रि 12:30 पर बालामऊ से चलकर यह ट्रेन 1:45 पर गोंडा रात्रि 3:14 पर बस्ती 3:50 पर खलीलाबाद 4:05 पर गोरखपुर तथा सुबह तड़के 5:55 पर देवरिया सदर तथा सुबह 6:17 पर भटनी जंक्शन और 7:55 पर मऊ तथा 9:17 पर बनिहार जंक्शन होते हुए 10:00 बजे बनारस सिटी यह ट्रेन पहुंचेगी वापसी में यही ट्रेन 05056 लाल कुआं बनारस सिटी एक्सप्रेस 4:00 बजे मंगलवार के दिन चलकर रात्रि 9:15 पर गोरखपुर 11:16 पर बस्ती 12:10 पर गोंडा 1:03 पर बालामऊ 3:00 बजे सीतापुर सुबह 5:30 पर लखीमपुर खीरी सुबह 6:30 पर गोरखपुर सुबह 8:00 बजे मैलानी होते हुए यह ट्रेन 8:40 पर पूरनपुर तथा 10:00 बजे पीलीभीत 10:40 पर भोजीपुरा से छूटकर यह ट्रेन 11:48 पर किच्छा होते हुए दिन में दोपहर 1:00 बजे लालकुआं पहुंचेगी नो फेरों के लिए संचालित होने वाली यह ट्रेन 29 अप्रैल से प्रारंभ होगी।
इसके अलावा रेलवे ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए रामनगर से लखनऊ जंक्शन के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है 20 फेरों में चलने वाली यह ट्रेन 26 अप्रैल से संचालित की जाएगी यह ट्रेन 05043 रामनगर से सुबह 9:15 पर चल कर यह ट्रेन 9:45 पर काशीपुर 10:08 पर बाजपुर 10:45 पर लालकुआं 10:55 पर पंतनगर 11:00 किच्छा 11:26 पर बहेड़ी 11:56 पर भोजीपुरा 12:45 पर इज्जतनगर तथा दोपहर 1:00 बजे भोजीपुरा से वापसी करते हुए 1:55 पर पीलीभीत 2:52 मिनट पर पूरनपुर 3:50 पर मैलानी 4:17 पर गोला गोकर्णनाथ 4:45 पर लखीमपुर खीरी 5:07 पर हरगांव रेलवे स्टेशन 5:35 पर सीतापुर 5:57 पर संडीला होते हुए शाम 7:15 पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी वापसी में यह ट्रेन 05044 रात्रि में 9:00 लखनऊ जंक्शन से चलकर 10:50 पर सीतापुर 11:37 पर लखीमपुर मध्य रात्रि 12:07 पर गोला गोकर्ण नाथ 12:40 पर मैलानी 1:22 पर पूरनपुर 2:12 पर पीलीभीत 2:52 रात्रि में भोजीपुरा तथा 3:30 पर इज्जतनगर तथा 4:20 पर बहेड़ी 4:48 पर की किच्छा 5:04 पर पंतनगर सुबह तड़के 5:45 पर लालकुआं 7:00 बजे बाजपुर से चलकर 7:24 पर काशीपुर होते हुए सुबह 8:00 बजे रामनगर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह परीक्षा की निरस्त देखें अपडेट।।

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति

रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त
भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का
संचलन लालकुआं से 25 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा हावड़ा से 27 अप्रैल
से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05060 लालकुआं-हावड़ा ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी लालकुआं से 14.00 बजे प्रस्थान कर किच्छा
से 14.30 बजे, भोजीपुरा से 15.55 बजे, पीलीभीत से 16.23 बजे, पूरनपुर से 17.25 बजे, मैलानी से
18.30 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.55 बजे, लखीमपुर से 19.42 बजे, सीतापुर से 21.35 बजे, बुढ़वल से
22.05 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.55 बजे, खलीलाबाद से 01.35 बजे, गोरखपुर से
02.15 बजे, कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौना से 04.02 बजे, तमकुही रोड से 04.52 बजे, थावे 05.50
बजे, सीवान से 06.55 बजे, छपरा से 07.45 बजे, हाजीपुर से 09.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे,
समस्तीपुर से 11.17 बजे, बरौनी जं. 12.35 बजे, किऊल से 14.37 बजे, जसीडीह से 15.32 बजे,
आसनसोल से 17.05 बजे, दुर्गापुर से 17.37 बजे, बर्द्धवान से 18.52 बजे तथा बण्डेल से 20.02 बजे
छूटकर हावड़ा 21.30 बजे पहुँचेगी।
05059 हावड़ा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक हावड़ा से
23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बण्डेल से 00.32 बजे, बर्द्धमान से 01.47 बजे, दुर्गापुर से 02.39
बजे, आसनसोल से 03.35 बजे, जसीडीह से 05.07 बजे, किऊल से 06.50 बजे, बरौनी जं. से 10.00 बजे,
समस्तीपुर से 11.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.10 बजे, हाजीपुर से 14.23 बजे, छपरा से 16.50 बजे,
सीवान से 17.45 बजे, थावे से 18.45 बजे, तमकुही रोड ये 19.22 बजे, पडरौना से 20.02 बजे,
कप्तानगंज से 21.15 बजे, गोरखपुर से 22.20 बजे, खलीलाबाद से 22.57 बजे, बस्ती से 23.30 बजे,
तीसरे दिन गोंडा से 00.55 बजे, बुढ़वल से 01.37 बजे, सीतापुर से 03.45 बजे, लखीमपुर से 06.15 बजे,
गोला गोकरननाथ 07.25 बजे, मैलानी से 09.10 बजे, पूरनपुर से 09.50 बजे, पीलीभीत से 11.00 बजे,
भोजीपुरा से 12.05 बजे, तथा किच्छा से 12.45 बजे छूटकर लालकुआं 13.55 बजे पहुँचेगी।
इस गाडी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी
के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के
01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) फिर जंगल में मिला शव,मचा हड़कंप।।

Ad
To Top