उत्तराखण्ड

(उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर)पुष्कर सिंह धामी ही होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, आलाकमान की लगी मुहर।।

देहरादून। आख़िरकार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हाईकमान ने कर ही दिया है पुष्कर सिंह धामी पर सभी ने अपना समर्थन व्यक्त किया। राजनीतिक और आमजनमानस में बड़ी बेसब्री से इंतजार था कि कौन मुख्यमंत्री बनने वाला है। इसको लेकर कई चेहरे दिल्ली के फेरे लगाते हुए थक नही रहे थे। हर जगह यही शोर था कि इस चेहरे पर लग सकती है मोहर,या फिर उस चेहरे पर लग सकती है मोहर

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-:(उत्तराखंड) शटर बंद कर तोड़ रहे थे एटीएम.लेकिन पहुंच गई पुलिस.किया 5 बदमाशों को गिरफ्तार.असलाह भी बरामद ।।

लेकिन इंतजार की घड़ी को समाप्त करते हुए हाईकमान ने कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी के चेहरे पर मोहर लगाते हुए उत्तराखंड सीएम को फाइनल कर दिया। अब सेनाएं भी सजेंगी,रणभेरिया भी बजेंगी और अब राजतिलक की तैयारी होना और शपथ लेना बाकी है। यह भी जरूर है कि नई सरकार के नए मुख्यमंत्री भाजपा के अपने घोषणा पत्र कितना खरे उतर पाएँगे। सूत्रों की माने तो बस अब औपचारिक घोषणा होने वाली है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top