उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग में निशुल्क कोचिंग. ऐसे करें तैयारी।।

Ad

Uttarakhand city news dehradun -:शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सोमवार को एससीईआरटी सभागार में सरकारी स्कूलों के कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सुपर-100 कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग देकर मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है।

इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की सफलता की गारंटी साबित होगा। रावत ने कहा कि यह कार्यक्रम 1 जून 2025 से 15 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें चयनित विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। विद्यार्थियों को रहने-खाने व अध्ययन सामग्री की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के प्रत्यावेदनों का किया निस्तारण ‌।।

रावत ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए अनुभवी शिक्षकों की व्यवस्था की गई है और कार्यक्रम में विद्यार्थियों की नियमित निगरानी व मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से चुनौती स्वीकार करते हुए विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) कैंची धाम में बढ़े श्रद्धालु,सीएम धामी ने अब अधिकारियों को दिए यह निर्देश।।

मंत्री ने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत करने, पाठ्यक्रम को समझने तथा समय प्रबंधन को समझने के लिए मॉक टेस्ट देने को कहा। उन्होंने सफलता प्राप्त करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली तथा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर भी जोर दिया। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा अभिषेक रुहेला ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने का सुझाव दिया। अपर परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में निदेशक एससीईआरटी वंदना गब्र्याल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुकुल कुमार सती, निदेशक प्राथमिक अजय ढौंडियाल आदि उपस्थित थे।

To Top