उत्तराखण्ड

(पिथौरागढ़) फिर निकले बिना लाव लश्कर के मॉर्निंग वॉक पर मुख्यमंत्री धामी.ली गर्म चाय की चुस्कियां. कि बच्चों से मुलाकात ।।

इसी लिए सरल-सहज है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंच जाते हैं अपने लोगों के बीच और चौक जाती है जनता
पिथौरागढ़


बिना क़ाफ़िले के पिथौरागढ़ में स्कूली बच्चों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री
स्थानीय दुकान पर पी चाय, व्यापारियों से की बातचीत
पिथौरागढ़ के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह अचानक मॉर्निंग वॉक पर चलते-चलते लोगों से मिलते हुए देखे गए इस बीच लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली तो कई बच्चों ने उनके साथ मुलाकात कर उन्होंने बच्चों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राज्यपाल ने कहा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजना का लाभ :


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बिना लाब लश्कर के सुबह-सुबह अकेले मॉर्निंग वॉक करते हुए तस्वीरें एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दो दिवसीय पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे तो इस दौरान उन्होंने गेस्ट हाउस से बाहर निकलते ही नवीन बोरा के प्रतिष्ठान पर गरमा गरम चाय का आनंद लिया, तभी पिकनिक पर जा रहे स्टैफर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों पर नज़र पड़ी तो उनसे मिलने को मन उत्सुक हो उठा और फिर बस में चढ़कर सभी बच्चों से मिलकर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री धामी को देखकर स्थानीय लोग और स्कूली बच्चे चौंक गए। और चौंके भी क्यूँ ना अक्सर अपने मुख्यमंत्री को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देखने वाली जनता को जब मुख्यसेवक अपने बीच मिल जाए तो हर कोई चौकेंगा।
बहरहाल यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के किसी भी जनपद भ्रमण के दौरान सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए जनता के बीच पहुँचे हों! इससे पहले भी मुख्यमंत्री धामी रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और खटीमा में भी रात्रि विश्राम के दौरान सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकल स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए देखे गए हैं।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top