उत्तराखण्ड

Pithoragarh,मॉक ड्रिल कर Nobel Corona की तैयारियों का लिया जायजा

पिथौरागढ़,
  विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नोबल कोरोना (COVID-19) को अर्न्तराष्ट्रीय महामारी घोषित कर दिए जाने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा महामारी को फैलने से रोके जाने व बचाव के ब्यापक इंतजाम किए जाने के साथ ही इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।    पिथौरागढ़ जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के पूर्ण नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही व अनुश्रवण किया जा रहा है।

इसी क्रम में रविवार को जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व संभावित व चिह्नित मरीजों हेतु की गई विभिन्न तैयारियां व ब्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मॉक ड्रिल(पूर्वाभ्यास) किया गया।मॉक ड्रिल के उपरांत जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा जिला सभागार में सभी प्रतिभागियों के साथ मॉक ड्रिल के अंतर्गत की गई कार्यवाही के संबंध में समीक्षा करते हुए उनके अनुभव की जानकारी लेते हुए जो भी कमियों इस मॉक ड्रिल में रही उससे अवगत कराया गया।समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम आदि हेतु जिला स्तर पर जो भी कार्यवाही व ब्यवस्थाएँ की गई हैं उसके बारे में सही आंकलन किया जा सके, ताकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर की गई विभिन्न तैयारियां में जो भी कमी हो उसे दूर किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व उपचार हेतु जो ये मॉक ड्रिल सम्पन्न हुई है उसके उपरांत ब्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त रखने,कमियों को पूरी करने हेतु जो भी सुझाव दिए गए हैं,उन्हें ठीक किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल से ब्यवस्थाओं को सुधार करने का मौका प्राप्त होता है।जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रामक रोग है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)जब डीएम ने बड़ी रजिस्ट्री का किया स्थलीय निरीक्षण तो पेड़ों की संख्या हो गई दोगुनी, अब दिये कार्रवाई के निर्देश।

इससे बचाव हेतु सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।इसके उपचार आदि हेतु जो भी संसाधन हमारे पास उपलब्ध हैं हम उनका पूर्ण उपयोग कर इस महामारी को फैलने से रोक सकते हैं।समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि प्राथमिक उपचार में चिकित्सा टीम कार्य करती है इस हेतु मेडिकल टीम को भी सावधानी से कार्य कर अपना भी बचाव करना आवश्यकीय है।हम सभी का दायित्व है कि हम कोरोना वायरस को फैलने से रोकें।उन्होंने कहा कि इसमें जिस भी ब्यक्ति को जो भी जिम्मेदारी दी गई है वह उसका सही निर्वहन कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकें।मॉकड्रिल में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सीपीसी,कोरंटीन का निरीक्षण कर मरीज के ट्रीटमेंट के बारे में अपनाई जा रही सभी क्रियाओं के बारे में जानकारी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)अब इस विभाग में हुए बंपर तबादले।।

कोरोना वायरस की रोकथाक हेतु की गई तैयारियां के संबंध में आयोजित मॉक ड्रील में कुल चार सिनारियो बनाए गए जहॉ से संबंधित ब्यक्तियों द्वारा आपदा नियंत्रण कक्ष को फोन कर कोरोना से सम्बंधित बीमारी होने की सूचना दी गई।उसके उपरांत आपदा नियंत्रण कक्ष से चिकित्सा विभाग को फोन कर सूचित किए जाने पर सम्बन्धित स्थानों से मरीज कोसर्वप्रथम एम्बुलैंस के द्वारा कोरोना प्राथमिक उपचार केन्द्र जो पुराने टी वी चिकित्सालय में बनाया गया था वहॉ पंहुचाया गया जहाँ से मरीज़ों को प्रेक्षागृह स्थित कोरंटीन व सेना चिकित्सालय में स्थापित वेंटिलेटर में पंहुचाया गया।उस दौरान मरीज के उपचार से पूर्व व बाद में की जाने वाली सभी प्रक्रिया की गई।तत्पश्चात संबंधित अधिकारियों मेडिकल टीम व चारों मरीजों द्वारा की गई प्रक्रिया से अपने अनुभव समीक्षा दौरान सांझा किए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अब एक ही क्लिक में जाने इस ऐप से राज्य के जलस्रोतों की जानकारी।।।

इस हेतु चार अधिकारियों को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया,जिन्होंने मॉक ड्रिल के उपरांत इसकी कमियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही इसमें सुधार हेतु अपने सुझाव दिए गए। मॉकड्रिल में पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी,अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल,अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोहर धर्मशक्तू,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उषा गुंज्याल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश ढकरियाल,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी,उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पंकज जोशी,जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ रविन्द्र प्रताप सिंह, जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ भट्ट,पुलिस क्षेत्राधिकारी आर एस रौतेला, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार चौहान,जिला पूर्ति अधिकारी एम एस रावत,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनोज दास,कोरंटीन के प्रभारी डॉ ललित भट्ट समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी,पुलिस व एसडीआरएफ तथा रेडक्रास के वालिंटियर उपस्थित रहे।

To Top