उत्तर प्रदेश

(कलंकित लोग) विश्वास का घोटा गला.कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर लूट ली आबरू. पुलिस ने किया मामला दर्ज।।

हल्द्वानी-: यहां एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है देवभूमि को कलंकित करने वाली हुई इस घटना से लोगों को अब रिश्तो पर भी विश्वास उठ जाएगा मामला कोल्ड ड्रिंक में नशा पिला कर दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी के साथ दस लाख से ऊपर रूपय हड़पने का है जहां एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
महिला ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि पति की अनुपस्थिति में रेल कर्मचारी का पुत्र जो मुंह बोली बहन कह कर उसके घर अक्सर घर पर आता जाता रहता था और मुझे वह मुँह बोली बहन बोलता था इस दौरान उसके हमारे परिवार से अच्छे सम्बन्ध हो गए थे महिला के अनुसार अगस्त 2019 में एक दिन जब मेरे पति डयूटी पर गये थे और मैं घर पर अकेली थी तो युवक घर पर आया और उसने बोला मुझे खाना खाना है तो मैंने उसको खाना दिया वह अपने साथ अक्सर कोल्डड्रिंक लाता था और उस दिन भी लाया था जब मैं उसके लिए खाना लगा रही थी तो उसने मुझे एक गिलास में कोल्डड्रिंक डाल कर दी कोल्डड्रिंक पीने के बाद मुझे बेहोशी छाने लगी जिसका फायदा उठाकर युवक ने मेरे साथ दुश्कर्म किया जब मुझे थोड़ा होश आया तो मैंने उसको इस हरकत के बारे में अपने पति व पुलिस को बताने की बात बोली तो वह मुझसे कहने लगा कि मैंने तुम्हारी अश्लील विडियों बना ली है अगर तुमने मेरी शिकायत की तो मैं तुम्हारे इस विडियो को वायरल कर बदनाम कर दूंगा मैं बहुत घबरा गई अपने पति व बच्चों की बदनामी को देखते हुए मैं उस समय चुप हो गई इसके बाद भी उक्त युवक मेरे घर में आता रहता था मुझे बदनाम करने की धमकी देकर मेरे साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाता और मुझसे पैसों की मांग करने लगा मैं अपने परिवार की बदनामी के भय से उसे अपने घर में रखे पैसे दिए जब वह खत्म हो गये तो उसने मुझे जेवर बेचने के लिए दबाव बनाया और इसके डर से भी मैंने जेवर बेचकर पैसे दिये तथा पति के भी संयुक्त अकाउंट से पैसे निकलवाने लगा इस तरह सामाजिक मर्यादा के चलते उसने मुझसे लगभग कुल दस लाख से अधिक रुपये ऐठ लिये है । पैसे दे-दे कर परेशान होने के बाद मैंने अपने पति को पूरी सच्चाई बता दी जिसके बाद हम ने पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top