अल्मोड़ा

(यात्रीगण कृपया ध्यान दें) रानीखेत जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन.यहां 30 मिनट के समय का हुआ परिवर्तन.यात्रा से पहले रहे अपडेट ।।

Uttrakhand City news रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु 15014/15013 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस के संचालन समय में उत्तर-पश्चिम रेलवे पर 08 सितम्बर,2024 से निम्नवत परिवर्तन किया गया है:

परिवर्तित समयानुसार 08 सितम्बर,2024 से 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस जैसलमेर से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पोखरण से 04.15 बजे, रामदेवरा से 04.48 बजे, फलोदी जं0 से 05.30 बजे, मारवाड़ लोहावट से 05.54 बजे, ओसियां से 06.34 बजे, राइ का बाग पैलेस जं0 से 08.05 बजे, जोधपुर से 08.30 बजे, भगत की कोठी से 08.40 बजे, लूनी से 09.18 बजे, पाली मारवाड़ से 09.50 बजे छूटकर मारवाड़ जं0 11.05 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस आरआरबी. PAC.आरक्षी के 2000 रिक्त पदों के लिए जारी की अब यह अपडेट ।।

काठगोदाम से 08 सितम्बर,2024 से प्रस्थान करने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस जैसलमेर पहुंचने के वर्तमान समय 22.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 23.00 बजे पहुंचेगी। शेष स्टेशनों पर संचालन समय पूर्ववत रहेगा।

Ad
To Top
-->