
पंतनगर-: पन्तनगर किसान मेले में कृषकों द्वारा भारी मात्रा में फसल के बीजों की बिक्री जोर शोर से की जा रही है चार दिन तक लगने वाले इस किसान मेले में 72 घंटे में अकेले करीब डेढ करोड रुपए से अधिक के बीच मेले से किसानो ने खरीदे हैं तथा अभी भी किसान मेले में विश्वविद्यालय के बीजों की बिक्री जारी है. पंतनगर विश्वविद्यालय में चल रहे किसान मेले में आज तीसरे दिन भी किसानों द्वारा विभिन्न खरीफ फसलों के बीजों की खरीद जारी रही। किसानों द्वारा मेले में विश्वविद्यालय के फसल अनुसंधान केन्द्र, प्रजनक बीज उत्पादन केन्द्र, विश्वविद्यालय फार्म तथा एटिक स्टालों से प्रथम से तृतीय दिवस के दोपहर तक लगभग 1 करोड़ 40 लाख रूपये के विभिन्न रबी फसलों के बीजों की खरीद की गयी। इसके अतिरिक्त औषधीय एवं संगंध पौध अनुसंधान केन्द्र, आदर्ष पुष्प वाटिका, सब्जी अनुसंधान केन्द्र, उद्यान अनुसंधान केन्द्र, कृषि वानिकी अनुसंधान केन्द्र तथा मधुमक्खी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र के स्टालों से लगभग 28 लाख रूपये के बीज व पौधों की बिक्री की गई। साथ ही एटिक व प्रकाशन निदेशालय के स्टालों से प्रथम से तृतीय दिवस के दोपहर तक लगभग 24 हजार रूपये के प्रकाषनों की बिक्री की गई।

