Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में अक्टूबर माह के प्रारंभ होने के साथ ही ठंड की दस्तक हो जाती है और मानसून वापसी के बाद धीरे-धीरे आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में विकास कार्य प्रारंभ हो जाते हैं लेकिन इस बार अभी भी हो रही लगातार बरसात के बीच आपदा के दौरान हुए नुकसान को ठीक करने में समय लग रहा है।
आज अक्टूबर की 6 तारीख है लेकिन फिर भी मौसम विभाग ने आठ जिलों में फिर तेज दौर की बारिश और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान जताते हुए 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जनपद के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कहीं-कहीं पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी संभावना है। शेष जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आगामी 8 अक्टूबर तक प्रदेश का मौसम बदला हुआ रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर के अनुसार उत्तराखंड में निम्न दबाव बनने के कारण 8 अक्टूबर तक तेज बारिश होने के आसार हैं। 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैकिंग रोक दी गई है। चमोली जनपद में 7 अक्टूबर के बीच भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते चमोली जिला प्रशासन ने जिले के उच्च हिमालय क्षेत्र में ट्रैकिंग और निर्माण कार्यों पर दो दिन के लिए रोक लगा दी है।

