Uttarakhand city news मौसम विभाग से बड़ी खबर आ रही है मौसम विभाग द्वारा orange alert के बाद जिला अधिकारी ने तथा बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 29.8.2025 को जनपद चम्पावत के समस्त विद्यालयों मे अवकाश घोषित किया जाता है।
तीन जनपदों में छुट्टी
चंपावत में ऑरेंज अलर्ट स्कूलों में छुट्टी।

बागेश्वर जनपद में भी छुट्टी घोषित
दिनांक 29 अगस्त 2025
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के क्रम में जनपद में गतिमान वर्षा के मध्येनजर किसी भी संभावित आपदा की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 29 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को अवकाश रहेगा l
यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन लिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी, बागेश्वर उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करायेगें।
आज्ञा से,
जिलाधिकारी महोदय ,बागेश्वर।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत।
हरिद्वार से आया छुट्टी का आदेश

पिथौरागढ़ जिले में अवकाश
पिथौरागढ़, 29 अगस्त
अत्यधिक वर्षा के कारण विद्यालयों में अवकाश घोषित
आठों विकास खण्डों में लगातार हो रही भारी वर्षा एवं खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उपजिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 29 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी द्वारा पूर्व में ही निर्देश जारी किए गए थे कि किसी भी विकास खण्ड में भारी वर्षा अथवा खराब मौसम की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित उपजिलाधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी समन्वय स्थापित कर स्वयं विवेकाधीन निर्णय लेते हुए विद्यालयों में अवकाश घोषित कर सकते हैं।




