उत्तराखण्ड
(अभी-अभी) यहां वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त. मची चीख-पुकार.दो लोगों की मौत की आ रही है खबर।।
शादी से खुशी-खुशी लौट रहीं मैक्स कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की घटना में मौत की खबर आ रही है जिससे खुशी के पल गमों में बदल गए.बताया जाता है कि रुद्रप्रयाग से अगस्त मुनि जा रही मैक्स गाड़ी गबनी गांव के पास सड़क पर पलट गई घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है तथा 3 लोगों को मामूली चोटें आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की घटना में मौत हुई उसने इस घटना में घायल सभी लोगों को वाहन से बाहर निकाला तथा अस्पताल में पहुंचाने का कार्य किया लेकिन उसने अस्पताल में पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया।
मीडिया सोर्स के अनुसार शुक्रवार के समय गुंजा से उछोली की ओर जा रहा मैक्स वाहन संख्या uk07 टीम ए 07834 गबनी गांव में विशाल लाॅज के समीप सड़क में पलट गया यह वाहन तेल भराने अगस्त मुनि जा रहा था इस दौरान वाहन में सवार सुरेंद्र लाल पुत्र मूर्खियां लाल उम्र 55 साल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गुड्डू लाल पुत्र कुंदन लाल उम्र 45 की स्वास्थ्य केंद्र अगस्तमुनि में मौतें हुई इसके अलावा बलिराम पुत्र उमेश लाल उम्र 30 साल धीरज लाल पुत्र मुन्नीलाल उम्र 32 गंभीर रूप से घायल हुए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
