Democracy cafe:An innovative Election campaign:- मानव मन संवेदनाओं और अद्भुत कल्पनाओं का एक समग्र है।हमारे देश में आम चुनावों के दौरान मतदाता को निर्वाचन के प्रति जागरूक करना न सिर्फ एक चुनौतीपूर्ण अभियान है बल्कि कुछ जुनूनी कर्मयोद्धाओं के लिए कुछ कर गुजरने का भी एक माध्यम है। जिला SVEEP टीम नैनीताल, जिला निर्वाचन नैनीताल के बैनर तले, अपने नित्- नए अभिनव प्रयोगों के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में SVEEP टीम नैनीताल ने एक महत्वाकांक्षी और दूरदर्शी परिकल्पना के अंतर्गत जनपद के विख्यात टूरिस्ट स्थल,Tea garden श्यामखेत, (भवाली )में एक Democracy cafe का निर्माण किया है। जिसमें लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखकर हमारे देश में हुए सन् 1950 से वर्तमान तक के समस्त निर्वाचनों को एक Democracy journey के रूप में Paintings, Slogansऔर Photographsके द्वारा प्रदर्शित किया गया है। Tea garden में निर्मित यह Democracy cafe यूं तो बहुत सुंदर और मनभावन पर्यटन स्थल है फिर भी इस स्थान की नैसर्गिक भव्यता,शुद्धता और प्राकृतिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए SVEEP टीम नैनीताल ने निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में एक ऐसी सोच और संकल्पना का प्रदर्शन यहाँ किया है जिसे देखकर मन प्रफुल्लित हो उठता है। प्रतिदिन लगभग 1500 से 2000 तक पर्यटक यहां आते हैं और टीम नैनीताल के इन कार्यों की सराहना करते हैं। SVEEP टीम नैनीताल के नोडल अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी श्री अशोक कुमार पांडेय सर के मार्गदर्शन में SVEEP टीम नैनीताल के समन्वयक श्री सुरेश अधिकारी ने बताया कि किस तरह से कैफे के मूल स्वरूप को बिना किसी नुकसान पहुंचाए यह विलक्षण संकल्पना तैयार की गई है। भारत की स्वाधीनता से लेकर वर्तमान तक की डेमोक्रेसी यात्रा के साथ-साथ हेल्प -डेस्क के माध्यम से मतदान कर्मियों को दी जाने वाली सहायता, मतदान प्रक्रिया हेतु प्रयोग होने वाले फार्म 6,7,8 का विस्तृत वर्गीकरण और मतदान केंद्र में मतदान के लिए किए जाने वाले चरणों का क्रमिक वर्गीकरण विशेष शैली में दिखाया गया है। वोटर हेल्पलाइन एप और Toll free no. 1950 के द्वारा आम नागरिक को यह बताया गया है कि वे किस प्रकार निर्वाचन की मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं। चाय बागानों के बीच सुशोभित इस अत्यंत सुंदर,प्राकृतिक और शीतल स्थान पर वृक्षों के
मानवीकरण द्वारा लोकभाषा कुमाउनी,हिंदी और Enhlish में संदेश देते Slogans से मतदाताओं और पर्यटक को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है। चाय के पौधों के बीच “वोट करेगा नैनीताल” का सुंदर संदेश सभी को दूर से हीआकर्षित करता है।निर्वाचन जागरूकता हेतु तैयार इस Democracy cafe के अंदर मधुर एवं कर्णप्रिय मतदाता- जागरूकता से संबंधित गीत, संगीत एवं टेलीविजन के बीच भोजन सामग्री का मेन्यूऔर निर्मित समस्त फर्नीचर भी डेमोक्रेसी के हिसाब से तैयार किया गया है।Tables,Dishes,drinks,coffee और भोजन सामग्री के नाम भी निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार रखे गए हैं। एक कोने पर सुंदर ढंग से सुसज्जित Bookshelf में Democracyसे संबंधित किताबें अपना अलग ही आकर्षण बनाए हुए हैं।Feedback की एक और संकल्पना के द्वारा सभी पर्यटकों से यह सुझाव मांगना,कि- “मतदान करना क्यों जरूरी है?”को एक बैलट बॉक्स के माध्यम से संग्रहीत करना सभी पर्यटकों और मतदाताओं की प्रत्यक्ष सहभागिता को प्रदर्शित करता है।एक और आकर्षक संकल्पना “हस्ताक्षर अभियान” के द्वारा इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के विचार भी मांगे गए हैं।करीने से सजाए गए हैंगिंग लाइट्स भी वोट करने का एक कौतूहलपूर्ण संदेश देते हैं।एक बड़ी सुंदर सोच और कल्पना के साथ भोजन मेन्यू में भी 18 नंबर (अर्थात् जब कोई व्यक्ति मतदान के योग्य हो जाता है तो) पर आर्डर करने पर उसे विशेष डेमोक्रेसी भोजन परोसा जाता है, जिसे निर्वाचन के समय तक 25% छूट के साथ निर्धारित किया गया है। दूर-दूर से आए हुए पर्यटक गण, सीधा-साधा लोक -जनमानस ,स्थानीय समुदाय,कुमाऊनी लोक कला “ऐपण” से आलेखित रंग-बिरंगे हैंगिंग बॉल्स, कुमाउनी परिधान में सुसज्जित मातृशक्ति एवं कैफे कर्मियों (Staff) के लिए निर्मित परंपरागत डेमोक्रेसी ऐप्रिनऔर कैप,साथ में Democracy utensils, आकर्षक तरीके से लिखे गए स्लोगंस, नारे और भव्य दृश्य-चित्र,पेंटिंग्स के साथ कहीं दूर किनारे से झांकता हुआ डेमोक्रेसी सेल्फी प्वाइंट अपनी अलग ही विविधता बनाए हुए हैं। Tea garden श्यामखेत ( भवाली )में निर्मित यह विलक्षण डेमोक्रेसी कैफे वर्तमान समय में अनेक पर्यटकों और नैनीताल जनपद के मतदाताओं के लिए विशेष आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। इसे देखने के लिए लोगों में बड़ी उत्सुकता है और स्वीप टीम को यह अपेक्षा है कि यह विहंगम निर्वाचन -नवाचार पूरे जनपद के साथ-साथ राज्य के भी समस्त जनमानस को आकर्षित करेगा।निर्वाचन आयोग भी इस प्रकार के नवाचारी प्रयोगों की सदैव सराहना करता है। दिनांक 19.03.2024 (मंगलवार) को कुमायूँ मंडल आयुक्त श्री दीपक रावत जी के द्वारा इस डेमोक्रेसी कैफे का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया जाएगा ।इस संपूर्ण संकल्पना में मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी SVEEP, जिला नैनीताल ,श्री अशोक कुमार पांडे ,अपर परियोजना निदेशक(NRLM) श्रीमती चंदा फर्त्याल,जिला समन्वयक SVEEP श्री सुरेश अधिकारी के साथ स्वीप टीम नैनीताल का विशेष सहयोग रहा। SVEEPटीम के समन्वयक श्री सुरेश अधिकारी और उनकी टीम ने जिस अथक परिश्रम के बाद इस सुंदर नवाचारी संकल्पना को साकार रूप प्रदान किया है,उसकी जितनी भी तारीफ की जाए,कम है।