उत्तराखण्ड

(NAINITAL)अंकिता भंडारी हत्याकांड.अब नहीं होगी सीबीआई जांच.हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला।।

भंडारी हत्याकांड कों लेकर हाई कोर्ट नें सुनाया फैसला
हत्याकांड की CBI जाँच वाली याचिका कों कोर्ट नें ठुकराया
SIT जाँच पर हाईकोर्ट नें जताया अपना विश्वास .हाई कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्या मामले की जाँच सीबीआई से कराए जाने को लेकर दायर याचिका पर आज अपना निर्णय दिया। कोर्ट ने अपने निर्णय में आदेश दिए है कि एसआईटी सही जांच कर रही है उसकी जाँच में संदेह नही किया जा सकता है। इसलिए इसकी सीबीआई से जाँच कराने की आवश्यकता नही है। एसआईटी के द्वारा किसी वीआईपी को नही बचाया जा रहा है।इसलिए याचिका निरस्त की जाती है। मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ में हुई।
SIT की जाँच पर हाई कोर्ट नें जताया अपना विश्वास. अंकिता भंडारी हत्याकांड की जाँच CBI से कराने की मांग की याचिका ख़ारिज कर दी गई हैं. याचिका पत्रकार आशुतोष नेगी ने लगाई थी .26 नवम्बर को फैसले को लेकर रिजर्व कर दिया गया था .आज हाई कोर्ट ने याचिका ख़ारिज कर दी .साथ ही SIT की जाँच को सही बताया साथ ही ये भी कहा की इस मामले में CBI जाँच की जरुरत नहीं हैं

To Top