उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(चंपावत)वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम हेतु मीडिया सेल का हुआ गठन ।।

चम्पावत

वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम हेतु चम्पावत वन प्रभाग के अंतर्गत हुआ मीडिया सेल का गठन

वन प्रभाग चम्पावत द्वारा वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम, वन एवं वन्यजीव संरक्षण तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के न्यूनीकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों का प्रचार-प्रसार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से किए जाने हेतु मीडिया सेल की स्थापना की गई है। इस मीडिया सेल के माध्यम से चम्पावत वन प्रभाग द्वारा किए जा रहे समस्त महत्वपूर्ण कार्यों को आम जनमानस तक सही, प्रमाणिक एवं अद्यतन रूप में पहुँचाने का कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) गौला खनन में लगे पुराने वाहन हटेंगे. डीएम के निर्देश ।।

मीडिया सेल का उद्देश्य वनाग्नि नियंत्रण के प्रयासों, वन एवं वन्यजीव संरक्षण के कार्यों, मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के न्यूनीकरण एवं जन-सहभागिता जैसे विषयों से संबंधित विभागीय गतिविधियों का प्रभावी प्रचार-प्रसार करना है। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया का भी सकारात्मक उपयोग कर आम जन को जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)जनहित में बड़ा फैसला.D M के फैसले पर उच्च न्यायालय ने लगाई मोहर ।।

चम्पावत जनपद हेतु गठित मीडिया सेल में श्री नवीन चन्द्र पन्त, प्रभागीय वनाधिकारी, चम्पावत – नोडल अधिकारी, श्रीमती नेहा सौन, उप प्रभागीय वनाधिकारी, चम्पावत/लोहाघाट – सदस्य, श्री सुन्दर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी – सदस्य, श्री प्रकाश सिंह मेहरा, प्रधान सहायक – सदस्य शामिल हैं। मीडिया सेल के प्रमुख कार्य में वनाग्नि नियंत्रण हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से साझा करना। वन एवं वन्यजीव संरक्षण से संबंधित कार्यों तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में कमी लाने हेतु किए गए प्रयासों का प्रचार करना। विभागीय आंकड़ों को सत्यापित एवं प्रमाणिक रूप में साझा करना। प्रेस नोट, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी सहित अन्य प्रचार सामग्री का निर्माण व प्रसारण। मीडिया प्रतिनिधियों एवं जिला सूचना अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करना। सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग कर विभागीय कार्यों को आम जन तक पहुँचाना है।

To Top
-->