बाढ़ से रेल संचालन प्रभावित, कई ट्रेनें निरस्त व शॉर्ट टर्मिनेट
Uttarakhand city news
मुरादाबाद, 26 अगस्त। जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति का असर रेल संचालन पर भी पड़ा है। जम्मूतवी मंडल के पठानकोट कैंट–कन्दरोरी रेलखंड की डाउन लाइन और जम्मूतवी–श्री माता वैष्णोदेवी कटरा तथा जम्मूतवी–बाड़ी ब्राह्मण रेलखंड पर आवागमन बाधित होने से उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल की कई ट्रेनों को निरस्त या शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि—
गाड़ी संख्या 14610 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–योगनगरी ऋषिकेश) एवं गाड़ी संख्या 14609 (योगनगरी ऋषिकेश–श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा) दिनांक 26 अगस्त को निरस्त रहेंगी।
गाड़ी संख्या 12238 (जम्मूतवी–वाराणसी) भी 26 अगस्त को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22317 (सियालदाह–जम्मूतवी) को 25 अगस्त को केवल लुधियाना तक ही चलाया गया, लुधियाना से जम्मूतवी तक सेवा निरस्त रही।
गाड़ी संख्या 22318 (जम्मूतवी–सियालदाह) 27 अगस्त को लुधियाना से ही प्रारंभ होगी, जम्मूतवी से लुधियाना तक का संचालन निरस्त रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।




