Uttarakhand city news
महिला को शादी का झांसा देने वाला ₹5000/-का ईनामी आया हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में
गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार चल रहा था फरार
हरिद्वार पुलिस द्वारा फतेहपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश से ईनामी आरोपी को धर दबोचा
30. जुलाई/पीडिता द्वारा थाना श्यामपुर पर शिकायत दर्ज करायी कि रितेश यादव पुत्र मुनेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बहावपुर थाना फतेहपुर कोतवाली जिला बाराबंकी (उ0प्र0) द्वारा पीडिता से प्रेम प्रसंग कर शादी का वादा कर शारीरिक सम्बन्ध बनाने एवं बाद में शादी करने से इंकार कर दिया जिस पर पीडिता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध थाना श्यामपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर पूर्व में कई बार दबिशे डाली गई परन्तु आरोपी लगातार फरार चल रहा था तथा गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट प्राप्त कर तथा आरोपी पर ₹5000/- रु0 का ईनाम घोषित हुआ।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा -निर्देशों के क्रम में थाना श्यामपुर पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तारी हेतु रवाना की गई।
गिरफ्तारी टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक के आधार पर दिनांक 12.09.2025 को ईनामी अपराधी रितेश यादव पुत्र मुनेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बहावपुर थाना फतेहपुर कोतवाली जिला बाराबंकी (उ0प्र0) को फतेहपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश से धर दबोचा।
आरोपी का नाम व पता
रितेश यादव पुत्र मुनेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम बहावपुर थाना फतेहपुर कोतवाली जिला बाराबंकी उ0प्र0।
पुलिस टीम –
1.श्री मनोज शर्मा थानाध्यक्ष श्यामपुर
2.म0उ0नि0 अंजना चौहान
3.अ0उ0नि0 रणजीत सिंह चौहान
4.का0 राहुल देव
5.का0अनिल रावत

