उत्तराखंड के यात्रियों को यदि गुवाहाटी तक की यात्रा करनी है तो उसके लिए उत्तर रेलवे के बरेली रेलवे स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन का संचालन 9 मार्च 04324 के रूप में किया जा रहा है एक फेरे के लिए चल रही इस एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 24 कोच है यह ट्रेन बरेली से
शाम 4:00 बजे चलकर सीतापुर,गोंडा, बस्ती, तथा देर रात्रि 1:35 पर गोरखपुर, छपरा ,हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, तथा दिन में 1:00 कटिहार, से चलकर बारसोई न्यू जलपाईगुड़ी न्यू कूच बिहार होते हुए न्यू बोगाईगांव होते हुए दूसरे दिन रात में 1:00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।।