
रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां हावड़ा से चलने वाली 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस एक दिन के लिए रद्द की गई है आ रही खबरों के अनुसार उपरोक्त ट्रेन असामान्य रूप से देरी से चल रही है जिसके चलते रेल प्रशासन को इस ट्रेन को निरस्त करना पड़ रहा है रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश express गुरुवार 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगी जिसके चलते गाड़ी संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस हावड़ा दिनांक 7 अक्टूबर को योग नगरी से हावड़ा के लिए नहीं चलेगी तथा यह ट्रेन 7 अक्टूबर को निरस्त रहेगी रेल विभाग ने यात्रियों से होने वाली परेशानी पर खेद जताया है तथा आगे की यात्रा के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करने की बात कही है इसके अलावा गाड़ी संख्या 14512 तथा 14511 प्रयागराज संगम सहारनपुर जंक्शन प्रयागराज संगम के गाड़ी नंबर को दिनांक 20 जनवरी 2024 से परिवर्तित किया जा रहा है अब यह गाड़ी 21 जनवरी 2024 से 14512 का नया नंबर 14242 तथा दिनांक 20 जनवरी से गाड़ी संख्या 14511 का नया नंबर 14241 किया जा रहा है तथा रेल विभाग ने इस ट्रेन में किसी भी यातायात संचालन एवं स्टेशन में परिवर्तन नहीं किये जाने की बात कही है।

