लखनऊ -:आज मंगलवार से 22545/22546 लखनऊ जं.-देहरादून-लखनऊ जं. वंदे भारत एक्सप्रेस का सप्ताह में 06 दिन (सोमवार को छोड़कर) का संचालन प्रारंभ हो गया है उक्त हाई स्पीड ट्रेन सुबह लखनऊ से 5:15 पर रवाना हुई जिसका नियमित समय 8:33 पर बरेली 9:52 पर मुरादाबाद 12:10 पर हरिद्वार होते हुए दोपहर 1:35 पर 544 किलोमीटर का सफर तय करते हुए देहरादून पहुंचेगी।
लखनऊ देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार श्रेणी में बरेली-लखनऊ के बीच किराया 810 रुपये और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 1495 रुपये है। दूसरी ओर नियमित ट्रेनों के एसी तृतीय श्रेणी में 505 से 550 और प्रथम श्रेणी में 1175 रुपये किराया है। आज से इसका नियमित संचालन हो जाने के चलते कई ट्रेनों के संचालन में व्यापक असर पड़ा है जिसके चलते अनेक ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है।
- मुजफ्फरपुर से 25 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा गोरखपुर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15005 गोरखपुर-देहरादून द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन से 12.00 बजे के स्थान पर 11.50 बजे पहुँचकर 11.58 बजे छूटेगी एवं देहरादून स्टेशन 14.05 बजे के स्थान पर 14.15 बजे पहुंचेगी।
- श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा से 27 मार्च, 2024 से प्रस्थान करने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं जलन्धर से 31 मार्च, 2024 से प्रस्थान करने वाली 22552 जलन्धर-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस लक्सर स्टेशन से 15.34 बजे के स्थान पर 15.27 बजे पहुँचकर 15.29 बजे छूटेगी।
- दिल्ली से 31 मार्च, 2024 से प्रस्थान करने वाली 15116 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस अमरोहा स्टेशन से 16.29 बजे के स्थान पर 16.49 बजे पहुँचकर 16.51 बजे छूटेगी एवं मुरादाबाद स्टेशन से 17.30 बजे के स्थान पर 17.55 बजे पहुँचकर 18.10 बजे छूटेगी तथा चन्दौसी स्टेशन से 19.00 बजे के स्थान पर 18.55 बजे पहुँचकर 19.00 बजे छूटेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 26 मार्च, 2024 कोे प्रस्थान करने वाली 15060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस अमरोहा स्टेशन से 16.29 बजे के स्थान पर 16.49 बजे पहुँचकर 16.51 बजे छूटेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 14.50 बजे के स्थान पर 14.35 बजे छूटेगी एवं मुरादाबाद स्टेशन से 17.45 बजे के स्थान पर 17.22 बजे पहुँचकर 17.30 बजे छूटेगी।