उत्तर प्रदेश

( रेलवे से बड़ी खबर) काठगोदाम स्टेशन से चलने वाली यह ट्रेन 10 सितंबर तक निरस्त. देहरादून मुजफ्फरपुर ट्रेन भी रहेगी प्रभावित. 27 ट्रेन भी रद्द।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है लखनऊ मण्डल ( पूर्वोत्तर रेलवे ) के गोरखपुर केंट में यार्ड रीमाडलिंग और गोरखपुर केंट-भटनी रेलखंड में दिनांक 06.09.23 से 11.09.23 तक नॉन इंटरलॉकिंग ( मरम्मत सम्बन्धी विकास कार्य ) के कारण मुरादाबाद मण्डल में संचालित होने वाली निम्नलिखित गाड़िया प्रभावित रहेंगी –-

  1. गाड़ी संख्या 13019 ( हावड़ा- काठगोदाम ) दिनांक 05.09.23 से 09.09.23 तक सिवान स्टेशन तक ही संचालन किया जायेगा I सिवान से काठगोदाम के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी I
  2. गाड़ी संख्या 13020 ( काठगोदाम – हावड़ा ) JCO दिनांक 06.09.23 से 10.09.23 तक सिवान स्टेशन से हावड़ा के लिए संचालन किया जायेगा I सिवान से काठगोदाम के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी I
  3. गाड़ी संख्या 15002 ( देहरादून- मुजफ्फरपुर ) JCO दिनांक 09.09.23 को गोरखपुर स्टेशन तक ही संचालन किया जायेगा I गोरखपुर से मुजफ्फरपुर के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी I
  4. गाड़ी संख्या 15001 (मुज्जफ्फरपुर- देहरादून ) दिनांक 11.09.23 को गोरखपुर स्टेशन से देहरादून स्टेशन के लिए संचालन किया जायेगा I गोरखपुर से मुजफ्फरपुर के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी I
    इस दौरान संचालित होने वाली यह ट्रेन निरस्त रहेगी यह ट्रेन रहेगी निरस्त
    15211 ( दरभंगा –अमृतसर )
    06.09.23 से 11.09.23
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) ऐतिहासिक एवं पौराणिक मेले में स्टॉल लगाना है तो तुरंत प्रशासन से करें संपर्क ।।

2
15212 ( अमृतसर- दरभंगा )
06.09.23 से 12.09.23

3- 15273 ( रक्सोल- आनंद विहार टर्मिनस )
06.09.23 से 12.09.23

4-:15274 ( आनंद विहार टर्मिनस- रक्सोल )07.09.23 से 13.09.23

5-:15656 ( श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कामख्या )
06.09.23

6-:15655 ( कामख्या- श्री माता वैष्णो देवी कटरा )
10.09.23

7-:15652 ( जम्मूतवी- गुवाहाटी )
06.09.23

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(आदेश) यह राजमार्ग यातायात के लिए इतने दिन रहेगा बंद,आदेश जारी।।

8-:15621 ( कामख्या – आनंद विहार टर्मिनस )
07.09.23

9-:15622 ( आनंद विहार टर्मिनस- कामख्या )
08.09.23

10-:12212 ( आनंद विहार टर्मिनस- मुज्जफ्फरपुर )
06.09.23

11-:12211 ( मुज्जफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनस )
08.09.23

12-:15653 ( गुवाहाटी- जम्मूतवी )
06.09.23

13-:15654 ( जम्मूतवी- गुवाहाटी )
08.09.23

14-:14673 ( जयनगर –अमृतसर )
07.09.23, 09.09.23, 11.09.23

15-:14674 ( अमृतसर-जयनगर )
07.09.23, 10.09.23

16-:14649 ( जयनगर –अमृतसर )
10.09.23, 12.09.23

17-:15530 ( आनंद विहार टर्मिनस- सहसा )
07.09.23

18-:19269 ( पोरबंदर –मुजफ्फरपुर )
07.09.23, 08.09.23

19-:19270 ( मुजफ्फरपुर- पोरबंदर )
10.09.23, 11.09.23

20-:22551 ( दरभंगा –जालंधर सिटी )
09.09.23

21-:22552 जालंधर सिटी- दरभंगा )
10.09.23

22-:12492 ( जम्मूतवी- बरौनी )
08.09.23

23-:12491 ( बरौनी- जम्मूतवी )
10.09.23

24-:14010 ( आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी )
09.09.23

25-:14009 ( बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार टर्मिनस )
10.09.23

26-:05459 ( सीतापुर- शाहजहांपुर )
06.09.23 से 11.09.23

27-:05460 ( शाहजहांपुर- सीतापुर )
06.09.23 से 11.09.23
परिवर्तित मार्ग
JCO दिनांक 05.09.23 से 10.09.23 तक परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर –लखनऊ मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी I

  1. गाड़ी संख्या 15097 ( भागलपुर-जम्मूतवी ) JCO दिनांक 07.09.23 को परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी-सुल्तानपुर –लखनऊ मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी I
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) स्वराज आश्रम में बैठक, प्रभारी के सामने हल्द्वानी मेयर के लिए इतने लोगों ने मांगे टिकट।।

रीशेड्यूलिंग ( Rescheduling ) गाड़ियाँ :-

1.-:14617 ( बापूधाम मोतिहारी –अमृतसर ) 10.09.23
बापूधाम मोतिहारी से 120 मिनट विलंव से संचालन किया जायेगा I

2.-:15279 ( सहरसा -आनंद विहार टर्मिनस ) 10.09.23 मार्ग में 90 मिनट विलंव से संचालन किया जायेगा I

परिवर्तित मार्ग से संचालित गाड़ी ( Diversion ) :-

  1. गाड़ी संख्या 12557 ( मुज्जफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस) JCO दिनांक 06.09.23 से 11.09.23 तक परिवर्तित मार्ग छपरा- वाराणसी-सुल्तानपुर –लखनऊ मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी I
  2. गाड़ी संख्या 12558 (आनंद विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर )
Ad
To Top