उत्तर प्रदेश

लालकुआं-: बिना सत्यापन के 27 भवन स्वामियों पर गिरी गाज.लगा जुर्माना. लालकुआं.चोरगलिया तथा आरआरबी की संयुक्त कार्रवाई।।

लालकुआं-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य चलाए जा रहे विशेष सत्यापन अभियान आज पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं अभिनव चौधरी की देखरेख तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डी0आर0वर्मा के नेतृत्व में थाना लालकुआँ व चौरगलिया तथा दो प्लाटून आई.आर.बी. पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से अलग- अलग टीमे बनाकर थाना लालकुआँ क्षेत्र के राजीव नगर पश्चिमी, नगीना कालौनी, बंगाली कालौनी, बजरी कम्पन्नी लालकुआँ व 02 कि0मी0 घोड़ानाला लालकुआँ आदि क्षेत्र में बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया इस दौरान किरायेदारो के सत्यापन नहीं कराने पर 27 भवन स्वामियो के विरूद्ध 10-10 हजार के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी गयी तथा सभी को सत्यापन कराये जाने के सम्बन्ध में हिदायत की गयी । पुलिस द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से सत्यापन से वंचित रह गए लोगों में हड़कंप मच गया तथा उसके बाद स्वयं ही लोग सत्यापन कराने के लिए कोतवाली में आने लगे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीआर वर्मा ने बताया कि आगे भी इस तरह की सत्यापन कार्रवाई लगातार की जाती रहेगी उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सत्यापन कार्य प्राथमिकता के आधार पर जरूर कराएं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top