उत्तर प्रदेश

अभी-अभी (अपडेट) यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलटी.मची चीख पुकार. घायलों का जिला चिकित्सालय चंपावत में चल रहा है इलाज. अपर जिला अधिकारी पहुंचे अस्पताल।।

Ad

चंपावत से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार आ रहा है जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से आ रही सूचना के अनुसार अभी कुछ देर पूर्व लगभग 10:04 बजे धौंन से 1 किलोमीटर चंपावत की ओर रीठासाहिब जाने वाली बस सड़क में पलट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) मानसून की बढ़ी रफ्तार,यहां होगी झमाझम बरसात,अब गर्मी से राहत ।।

घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला मौके की ओर रवाना हो गया है तथा उसने वहां पहुंचकर राहत और बचाव कार्य भी प्रारंभ कर दिया है पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार किसी की मृत्यु नहीं हुई है,बस में लगभग 50 से 60 के बीच यात्री बताए जा रहे हैं। कुछ गंभीर घायल है उन्हें तथा अन्य घायलों को जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।प्रशासन द्वारा यात्रियों को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है, रेन बसेरा गौरलचौड़ में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। घायलों का जिला चिकित्सालय चंपावत में इलाज चल रहा है सिख तीर्थयात्रियों की थी या बस

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) लालकुआं काठगोदाम से चलने वाली यह ट्रेनें होगी बंद,यात्रीगण कृपया ध्यान दें ।।

चंपावत न्यूज़

To Top