उत्तरकाशी
बात फायदे की है[email protected]_इस योजना से अल्पसंख्यक समुदाय अपना स्वरोजगार कर सकता है प्रारंभ, सरकार दे रही है 25% का अनुदान, इस योजना की यह है अंतिम तारीख, मिल सकता है बड़ा लोन ।।
अल्पसंख्यक को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने बडा कदम उठाया है जिसके तहत अल्पसंख्यकों को बैंकों के द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है।
उक्त जानकारी देते हुए हुए जिला प्रबंधक उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम उत्तरकाशी ने बताया कि जनपद में निवासरत अल्पसंख्यकों ( मुस्लिम,सिख, ईसाई,पारसी,बौद्ध एवं जैन ) के आर्थिक विकास हेतु अल्पसंख्यक स्वरोजगार बैंक बल योजना का संचालन किया जा रहा है ।
जिसके अंर्न्तगत अपना स्वरोजगार प्रारम्भ करने के लिए 20,000 /-रू० 10,00,000/- रू० तक के ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराये जाते हैं । उक्त ऋण के सापेक्ष 15 प्रतिशत लाभार्थी अंश , 25 प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं 60 प्रतिशत बैंक ऋण के रूप में सम्मिलत होती है । ऋण प्राप्त किये जाने हेतु अभ्यार्थी अल्पसंख्यक समुदाय का हो, उत्तराखण्ड राज्य का स्थायी निवासी हो अथवा उसके परिवार की वार्षिक आय रू० 2,50,000 / – से अधिक न हो साथ ही आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर हो किसी वित्तीय संस्था या बैंक का बकायेदार न हो । आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो । आवेदन पत्र पूर्ण औपचारिकताओं सहित 30 जून 2022 तक जिला प्रबंधक उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम उत्तरकाशी के कार्यालय अथवा विकास खण्ड कार्यालय में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा करा सकते हैं । इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है ।
उत्तरकाशी न्यूज़

